ETV Bharat / city

अलवर सांसद ने जनता को दिया धन्यवाद, कहा- योजनाबद्ध तरीके से कोरोना के खिलाफ चल रही जंग

author img

By

Published : May 10, 2020, 12:32 PM IST

Updated : May 10, 2020, 2:45 PM IST

MP Baba Balaknath, राजस्थान न्यूज
अलवर सांसद बाबा बालकनाथ का exclusive interview

अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने धैर्य के साथ लॉकडाउन की पालना पर जनता को धन्यवाद दिया है. वहीं सांसद ने कहा कि अलवर में प्रशासन योजनाबद्ध तरीक से काम कर ही है. साथ ही जरूरतमंदों तक हर सहायता पहुंचाई जा रही है.

अलवर. लॉकडाउन के दौरान अलवर पहुंचे सांसद बाबा बालक नाथ ने देश की जनता को धन्यवाद दिया है. सांसद ने कहा कि जनता ने बड़े ही सहनशील तरीके से लॉकडाउन का पालन किया है. वहीं बाबा बालकनाथ का कहना है कि अलवर में योजनाबद्ध तरीके से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी जा रही है.

अलवर सांसद बाबा बालकनाथ का exclusive interview

अलवर में तीसरे दौर का लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की तरफ से सख्ती बढ़ती जा रही है. सभी बाजारों को शाम को 5 बजे बंद करा दिया जाता है. वहीं 7 बजे बाद घर से बाहर सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अलवर सांसद बाबा बालकनाथ लगातार अलवर जिले का दौरा कर रहे हैं. बहरोड़ नीमराना सहित विभिन्न जगहों पर अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दे रहे हैं. शनिवार को सांसद बाबा बालक नाथ अलवर पहुंचें. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

सांसद ने प्रशासन सहित जनता का दिया धन्यवाद

बाबा बालकनाथ ने कहा कि अलवर में कोरोना का प्रभाव राजस्थान के अन्य जिलों की तुलना में कम है. प्रशासन की तरफ से योजना बनाकर लगातार काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से अहम भूमिका निभाते हुए श्रमिकों जरूरतमंद लोगों के लिए मदद उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि रोहतक के अस्थल बोहर मठ की तरफ से भी लोगों को राशन किट उपलब्ध कराई गई. सांसद ने जनता के साथ ही प्रशासन को कोरोना से जंग लड़ने में भागीदारी निभाने पर धन्यवाद दिया.

यह भी पढ़ें. SPECIAL: आग ही नहीं बुझाते, पेट की 'आग' शांत भी करते हैं फायर फाइटर्स

सांसद ने कहा कि देश के विभिन्न कोनों में रहने वाले अलवर के लोगों से लगातार वे संपर्क में हैं. प्रतिदिन उनके पास जरूरतमंद लोगों के फोन आते हैं. जिन लोगों को समय पर राशन नहीं उपलब्ध हो पा रहा, उनको राशन और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा एक टीम लगातार उनके पास आने वाली सूचनाओं पर काम कर रही है. जिससे सभी जरूरतमंदों को मदद मिल सके. सांसद ने कहा कि सरकार के प्रयास के चलते अलवर में अभी तक कोई व्यक्ति भोजन के लिए परेशान होता नजर नहीं आया है.

यह भी पढ़ें. पेट भरने के लिए बदले काम-धंधे, नहीं मिली कोई सरकारी मदद

बाबा बालकनाथ का कहना है कि लॉकडाउन में छूट देना आवश्यक है. देश की अर्थव्यवस्था लगातार प्रभावित हो रही है. लोग अपने घरों में बंद है. ऐसे में औद्योगिक इकाई के शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी. रोजगार के साथ नए काम भी लोगों को मिल सकेंगे.

Last Updated :May 10, 2020, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.