ETV Bharat / city

अलवर में नगर परिषद चुनाव से पूर्व भाजपा का सियासी दांव, सौ से अधिक सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

author img

By

Published : Oct 4, 2019, 7:00 PM IST

अलवर में नगर परिषद के चुनाव नजदीक होने के कारण राजनीतिक पार्टियां अपने वोट बैंक के दांवपेच में लगी हुई हैं. वहीं, भाजपा की ओर से शुक्रवार को गांधी जयंती के अवसर पर नगर परिषद के सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही चुनाव से पूर्व उनके परिवार को भी सम्मानित कर उन्हें तोहफा दिया गया.

नगर परिषद अलवर, अलवर की खबर, alwar news

अलवर. नगर परिषद अलवर में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वी जयंती के उपलक्ष्य में नगर परिषद की ओर से सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में उन सफाई कर्मियों को सम्मान किया गया जिसने सफाई के प्रति किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती थी और जिसने लगन से सफाई व्यवस्था के काम को अंजाम दिया है.

सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

पढ़ें- एसटीपी नहीं बना, इसलिए जोधपुर स्टेशन का सफाई में नंबर 1 का ताज छिन गया

अलवर नगर परिषद में वैंसे तो 1000 से ज्यादा सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं. लेकिन इसमें 106 सफाई कर्मियों को ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही सफाई कर्मियों और उनके परिवार को चुनाव से पूर्व सम्मानित कर उन्हें तोहफा दिया गया है.

बता दें कि आने वाले चुनावों में उन्हें राजनीतिक फायदा मिल सकता है. इस अवसर पर शहर विधायक संजय शर्मा, नगर परिषद सभापति अशोक खन्ना, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र मीणा पूर्व चेयरमैन प्रदीप आर्य वे पार्षद गण आदि मौजूद रहे.

Intro:अलवर नगर परिषद के चुनाव नजदीक होने के कारण राजनीतिक पार्टियां अपने वोट बैंक के दांवपेच में लगी हुई हैं। भाजपा की ओर से आज गांधी जयंती के नाम और नगर परिषद की सफाई कर्मियों को सम्मानित कर सियासी दांव खेल दिया गया है। और सफाई कर्मियों और उसके परिवार को चुनाव से पूर्व सम्मानित कर उन्हें तोहफा दिया गया है। जिससे आने वाले चुनावों में उन्हें राजनीतिक फायदा मिल सकता है ।


Body:भाजपा की सियासी दांवपेच के आगे कांग्रेश भी बेदम होकर इसका कोई तोड़ नहीं ढूंढ पाई है। अलवर नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड सत्ता में है। और भाजपा के अशोक खन्ना सभापति के पद पर काबिज है। नगर परिषद अलवर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वी जयंती के उपलक्ष में नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मियों को सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में उन सफाई कर्मियों को सम्मान किया गया जिसने सफाई के प्रति किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती थी। और जिसने लगन से सफाई व्यवस्था के काम को अंजाम दिया है। अलवर नगर परिषद में वैसे तो 1000 से ज्यादा सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। लेकिन इसमें 106 सफाई कर्मियों को ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहर विधायक संजय शर्मा, नगर परिषद सभापति अशोक खन्ना, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र मीणा पूर्व चेयरमैन प्रदीप आर्य वे पार्षद गण आदि मौजूद रहे।


Conclusion:बाईट- संजय शर्मा शहर विधायक अलवर

बाईट- अशोक खन्ना सभापति भाजपा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.