ETV Bharat / city

पानी की बेकद्रीः अलवर-दिल्ली हाईवे पर फूटी पाइप लाइन, लाखों लीटर पानी बहा

author img

By

Published : May 26, 2020, 6:48 PM IST

प्रदेश में गर्मी का सितम दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में एक तरफ जहां गर्मी के बढ़ने से लोगों में पानी की समस्या सामने आ रही है. वहीं दूसरी ओर अलवर-दिल्ली हाईवे पर पानी की पाइप लाइन फूटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. देखिए यह रिपोर्ट

bursting of pipeline on Alwar-Delhi Road, अलवर-दिल्ली रोड पर फूटी पाइप लाइन
अलवर-दिल्ली रोड पर फूटी पाइप लाइन

अलवर. एक ओर जहां गर्मी के मौसम में शहर में पानी की किल्लत बनी हुई है और शहरवासी पानी की समस्या को लेकर प्रतिदिन जलदाय विभाग और जिला कलेक्टर के पास पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अलवर-दिल्ली हाइवे पर जेएस फोर व्हील के सामने जलदाय विभाग और रोड के ठेकेदार की लापरवाही के चलते पानी की पाइप लाइन लीकेज होने या फूटने के कारण लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है.

अलवर-दिल्ली रोड पर फूटी पाइप लाइन

शहर में पानी का संकट इतना बढ़ता जा रहा है कि प्रशासन कोरोना वायरस की आड़ में शहर की जनता की सुनवाई करने में विफल साबित हो रहे है. पिछले साल भी पानी की समस्या बरकरार थी. बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लोकिन अब सभी दावों की पोल खुलते नजर आ रही है.

पढ़ेंः घटता पानी, जूझते लोग और प्रशासन के दावों के बीच हांफता हैंडपंप...कुछ ऐसी ही है आदिवासियों की जिंदगी

हालात यह है कि जिला कलेक्टर हर मीटिंग में पानी की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हैं, लेकिन पेयजल संकट से पीड़ित लोगों का दायरा बढ़ता जा रहा है. इस संबंध में ना प्रशासनिक अधिकारी कुछ करते हैं, ना जलदाय विभाग के अधिकारी कुछ करते हैं.

bursting of pipeline on Alwar-Delhi Road, अलवर-दिल्ली रोड पर फूटी पाइप लाइन
पाइप लाइन फूटने से पानी बर्बाद

आज ऐसा ही नजारा हनुमान चौराहे से दिल्ली रोड की तरफ जेएस फोर व्हील के सामने देखने को मिला. जहां जलदाय विभाग और रोड बनाने वाले ठेकेदार की लापरवाही सामने आई. इस रोड को चौड़ा करने की कार्रवाई चल रही है. जेसीबी से काम करते वक्त पेयजल सप्लाई की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे सड़क के किनारे लाखों लाखों लीटर पानी बहता चला गया.

पढ़ेंः सोशल डिस्टेंस के साथ पटरी पर आया पाली का कपड़ा उद्योग

मंगलवार सुबह इसका पता उस वक्त लगा, जब आसपास के नागरिक घूमने के लिए गए. उन्होंने देखा कि पाइप लाइन टूटी हुई है और पानी बर्बाद हो रहा है. इसकी सूचना जलदाय अधिकारियों को भी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई दोपहर तक नहीं की गई. पाइप लाइन फूटने से लाखों लीटर पानी बह गया, जो सैकड़ों लोगों को काम आता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.