ETV Bharat / city

अलवर: कुएं में मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 3:38 PM IST

अलवर के सिरमोली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई. महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज मांगने और दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

Alwar news,  अलवर न्यूज,  अलवर लेटेस्ट न्यूज,  अलवर में मिला विवाहिता का शव,  dead body of married woman found in alwar,  alwar latest news , राजस्थान न्यूज,  Rajasthan News,  Woman body found in well in alwar,
अलवर: कुएं में मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया दहेज को लेकर हत्या का आरोप

अलवर. सदर थाना क्षेत्र के गांव सिरमोली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहित महिला की मौत हो गई है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज नहीं देने के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

अलवर के सदर थाना इलाके में असमीना पत्नी खुर्शेद की मौत हो गई. मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर देहज को लेकर हत्या का मामला दर्ज कराया है. परिजनों ने आरोप लगाया कि विवाहिता की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. मृतका के परिजनों ने बाताया की ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज के लिए महिला के साथ मारपीट भी की जाती थी.

पढ़ें. जैसलमेर में स्कूल के पहले दिन ही बच्चों को सजा, मासूमों को चिलचिलाती धूप में ग्राउंड में बैठाया

मृतका के भाई जब्बार ने बताया कि उसकी बहन असमीना की शादी सिरमोली निवासी खुर्शेद के साथ करीब 10 साल पूर्व हुई थी. तभी से दहेज में कार की मांग की जा रही थी. कार नहीं देने पर उसकी बहन से मारपीट की जाती थी.

बीती रात उसकी बहन की हत्या कर शव को पति खुर्शेद ओर उसके परिवार के लोगों ने कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक पुलिस को मामले में कोई अहम सुराग नहीं मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.