ETV Bharat / city

गहलोत सरकार कब गिर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है : राज्यवर्धन सिंह राठौड़

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 5:38 PM IST

जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शुक्रवार को अलवर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद के लिए सफल हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के रूप में विफल हैं.

Rajyavardhan Singh Rathore on Alwar tour, Rajyavardhan Rathore targeted Gehlot government
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़

अलवर. राजस्थान की गहलोत सरकार के दो साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में एक ओर जहां सरकार अपने काम गिनाने में लगी है, तो वहीं भाजपा की तरफ से सरकार पर हमला किया जा रहा है. जयपुर ग्रामीण सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शुक्रवार को अलवर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

अलवर दौरे पर सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद के लिए व्यक्तिगत रूप में सफल हैं, जबकि मुख्यमंत्री के रूप में असफल मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार कब गिर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. मैं राजस्थान में रहता हूं और राजस्थानी हूं, इसलिए यह देख कर गंदा लगता है कि राजस्थान महिला उत्पीड़न के मामलों में प्रदेश सबसे आगे है. प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. जबकि बेरोजगारी में राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर है. 15 प्रतिशत से ज्यादा प्रदेश में बेरोजगारी है.

पढ़ें- दो साल तक विवादों में ही उलझी रही सरकार, कभी कुर्सी बचाने में तो कभी विपक्ष से जूझते दिखे गहलोत

'प्रदेश की हालात दिन-ब-दिन खराब हो रही है'

सीएम अशोक गहलोत पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वो प्रदेश को बेहतर राज्य बनाए, लेकिन सरकार खुद को बचाने में लगी हुई है. मुख्यमंत्री खुद को बचाने में सफल रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के तौर पर वो पूरी तरह से असफल रहे हैं. युवा बेरोजगार हो रहे हैं. उनको बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है. प्रदेश के हालात दिन-ब-दिन खराब हो रही है.

'गहलोत सरकार के अंदर अंदरूनी विवाद है'

राठौड़ ने कहा कि जब चुनाव के दौरान कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अलवर आए थे तो उन्होंने एक, दो और तीन गिनती गिनते हुए कहा कि चुनाव के बाद किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा. लेकिन आज तक किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है. सरकार के अंदर अंदरूनी विवाद है, इसलिए उनका प्रदेश की जनता पर ध्यान नहीं है.

पढ़ें- CM गहलोत ने क्यों कहा ?...कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही नहीं सरकार की योजनाओं की जानकारी

'सरकार केवल खुद को बचाने में लगी है'

हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वह इस बंद का समर्थन करते हैं. ऐसे में राज्यवर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री को ट्वीट करके कहा कि राजस्थान को सरकार ने 2 साल से ही बंद करके रखा है. प्रदेश में दलितों का उत्पीड़न हो रहा है, महिला अत्याचार हो रहे हैं, प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है और उसके बाद भी सरकार केवल खुद को बचाने में लगी हुई है.

'सरकार को टैक्स कम करना चाहिए'

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामों पर बोलते हुए राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के खाते में पैसा जमा कर रही है. देश में लगातार बेहतर सड़कें बन रही हैं. नए रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं और विकास कार्य चल रहा है. इसलिए केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ा रही है, लेकिन राजस्थान सरकार को अपना टैक्स कम करना चाहिए. राजस्थान की तुलना में अन्य राज्यों में पेट्रोल डीजल सस्ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.