ETV Bharat / city

ज्ञानदेव आहूजा ने CM Ashok Gehlot पर लगाए गंभीर आरोप, सुनिए क्या कहा...

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 9:12 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 1:21 PM IST

भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Ahuja) ने बुधवार को गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहे हैं.

Gyandev Ahuja accuses CM Ashok Gehlot, Alwar news
ज्ञानदेव आहूजा ने CM Ashok Gehlot पर लगाए गंभीर आरोप

अलवर. पूर्व विधायक और भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Ahuja) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने गहलोत सरकार (Gehlot Government) को कहा कि मुख्यमंत्री का रवैया पक्षपातपूर्ण है. एक तरफ कांग्रेस सरकार (Congress Government) के मंत्री बड़ी संख्या में लोगों के साथ जनाजे में शामिल होते हैं, लेकिन सरकार का उस तरफ ध्यान नहीं है. जबकि एक छोटा सा कार्यक्रम करने वाले विधायक के खिलाफ सरकार कार्रवाई करने में लगी है और लोगों को गिरफ्तार कर रही है.

ज्ञानदेव आहूजा ने CM Ashok Gehlot पर लगाए गंभीर आरोप

पढ़ें- कुख्यात बदमाश कैलाश मंजू के नाम पर पुलिसकर्मी वसूल रहे थे रिश्वत, ACB ने दर्ज किया मुकदमा

ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Ahuja) ने कहा कि अलवर के मेवात क्षेत्र का हालात लगातार खराब हो रहा है. आए दिन क्राइम का ग्राफ (Crime in Rajasthan) बढ़ रहा है और सरकार इसकी जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि सरकार का रवैया पक्षपातपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री (Minister of Gehlot Government) बड़ी संख्या में लोगों के साथ जनाजे में शामिल होते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) व कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का उल्लंघन करते हैं, लेकिन सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं गया.

आहूजा ने कहा कि सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर फोटो और वीडियो वायरल (Viral Photo and Video) हुई. इसके बाद सरकार की किरकिरी भी हुई. इसी बीच भाजपा के एक विधायक की ओर से एक कार्यक्रम में कुछ लोग जमा किए गए और सरकार ने उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की और लोगों को गिरफ्तार किया. सरकार ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन (Violation of Corona Guideline) हुआ. ऐसे में साफ है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री (Ashok Gehlot) पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहे हैं.

पढ़ेंः डोटासरा बोले- सोनिया गांधी से करूंगा शिकायत...धारीवाल ने कहा- जो बिगाड़ना है बिगाड़ लो, जानें विवाद की पूरी कहानी

ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि अलवर के मेवात (Mewat of Rajasthan) को हरियाणा के मेवात (Mewat of Haryana) जैसा सरकार बनाना चाहती है. मेवात में लगातार हालात खराब हो रहे हैं. लॉ एंड ऑर्डर (Law and order) की स्थिति खराब है.

वहीं, स्थानीय विधायक पर भी आहूजा ने गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक लगातरा जाति विशेष के लोगों का समर्थन कर रही है. सरकार भी जाति विशेष के लोगों का पक्ष ले रही है, इसलिए हालात खराब होते जा रहे हैं. आहूजा ने कहा कि मेवात क्षेत्र में खाद्य पदार्थों में मिलावट (food adulteration), गौ तस्करी (cow smuggling), अवैध खनन (Illegal mining), हथियारों की तस्करी (arms smuggling) और वाहन चोरी सहित कई तरह की घटनाएं बढ़ रही है. सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है, लेकिन सरकार और प्रशासन अपनी आंख बंद कर बैठा हुआ है.

Last Updated : Jun 3, 2021, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.