ETV Bharat / city

अलवरः गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह में 351 बालिकाओं को दिए गए प्रमाण-पत्र

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 11:29 PM IST

अलवर के राजगढ़ में शुक्रवार को गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें 351 बालिकाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए.

प्रतापगढ़ गार्गी पुरस्कार , Alwar NEWS
गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

राजगढ़ (अलवर). ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना होगा. बालिकाएं शिक्षित होंगी तो परिवार भी शिक्षित होंगे. आज बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है.इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से बच्चों में संस्कारित शिक्षा देने पर भी जोर दिया.साथ ही राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की भी बात कही.

गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

उन्होंने कहा कि राजगढ़ क्षेत्र शिक्षा में हमेशा अव्वल रहा है, लेकिन इस समय शिक्षा का स्तर गिर रहा है. जो एक गंभीर बात है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जुलाई माह तक राजगढ़ में गर्ल्स कॉलेज खुल जाएगा.जिससे बच्चियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी.वहीं बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय बहुत कठिन समय आ रहा है. कंपटीशन की भावना को मद्देनजर रखते हुए अपने भविष्य को उज्जवल करें.

पढ़ेंः सड़क सुरक्षा सप्ताह : बहरोड़ में नुक्कड़ नाटक के जरिए संदेश, भरतपुर में निकली बाइक रैली

कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में सत्र 2018-19 में 10 वीं और 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 132 बालिकाओं को द्वितीय किस्त के चेक और 351 बालिकाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए.

गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

छात्राओं को प्रदान किए गए प्रशस्ति पत्र
प्रतापगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के तहत शुक्रवार को जिले में 270 बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया. बता दें कि पुरस्कार के रूप में मिलने वाली राशि सीधे बालिकाओं के खातों में जमा होगी. वहीं इस मौके कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुधीर वोरा ने बताया कि बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने मेधावी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए.

पढ़ेंः प्रतापगढ़: धरियावद में गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

वहीं वोरा ने बताया कि पहले छात्राओं को चेक देकर पुरस्कार की राशि प्रदान की जाती थी, लेकिन अब यह सीधे उनके खातों में ऑनलाइन जमा होगी.गार्गी पुरस्कार के तहत प्रतापगढ़ ब्लाक में 234 बालिकाओं को सम्मानित किया गया है.साथ ही इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के तहत जिले में 36 बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया है. इसके आलावा आठवीं कक्षा की बालिकाओं को 40 हजार, दसवीं कक्षा की बालिकाओं को 75 हजार और 12वीं कक्षा की बालिकाओं को एक लाख रूपए के साथ स्कूटी की प्रदान की जाएगी.

Intro:Body:राजगढ़ (अलवर)- ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना होगा। बालिकाएं शिक्षित होंगी तो दो परिवार शिक्षित होंगे। आज बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों में संस्कारित शिक्षा देने पर जोर दिया। राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजगढ़ क्षेत्र शिक्षा में हमेशा अव्वल रहा है। अब इस समय शिक्षा का स्तर गिर रहा है। यह एक गंभीर बात है। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि जुलाई माह तक राजगढ़ में गर्ल्स कॉलेज खुल जाएगा। जिससे बच्चियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी। बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय बहुत कठिन समय आ रहा है। कंपटीशन की भावना को मद्देनजर रखते हुए अपने भविष्य को उज्जवल करें। उन्होंने अध्यापिकाओ को संबोधित करते हुए कहा कि वे बच्चियों में अच्छे संस्कार डालें। अच्छी शिक्षा प्रदान करें। इस मौके पर विधायक जौहरी लाल मीणा ने विद्यालय में दो कक्षा कक्ष बनवाने का आश्वासन दिया।
[कार्यक्रम में मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में सत्र 2018-19 में 10 व 12 में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 132 बालिकाओं को द्वितीय किस्त के चैंक व 351 बालिकाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एसीबीईओं द्वितीय सुभाषचन्द्र शर्मा ,नोडल प्रधानाचार्य वेदप्रकाश गुप्ता ,आरपी समसा सोनू कुमार मीना, दीनदयाल शर्मा ,प्रधानाचार्य आशा मीना रहे।इस से पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीना ने की।इस अवसर पर ब्लाॅक एमआईएस राजकुमार गुप्ता, अशोक पालीवाल, देशबंधु शर्मा, शिवराम मीणा, राधेश्याम तिवाड़ी सहित अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यशोदा मठवाल ने किया।
बाइट रामेश्वर दयाल मीणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजगढ़Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.