ETV Bharat / city

UIT Big Action In Alwar: भू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनियों पर चला UIT का बुलडोजर

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 4:12 PM IST

अलवर में जगह-जगह कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग (Illegal plotting on agricultural land) हो रही है और रात दिन निर्माण कार्य चल रहे हैं. बिना कन्वर्जन के यह खेल जारी है. जयपुर रोड स्थित दो जगहों पर यूआईटी की टीम ने हो रही प्लाटिंग को ध्वस्त किया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई (Encroachment Removal Action In Alwar) की है.

UIT Big Action In Alwar
UIT Big Action In Alwar

अलवर. औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण जमीन में लोग निवेश करते हैं. एनसीआर और दिल्ली के पास होने के कारण लोगों को जमीन में निवेश करना फायदेमंद रहता है. ऐसे में भू माफिया जमीनों पर कब्जा करते हैं और अवैध प्लाटिंग का खेल चलता है. आए दिन कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग की शिकायतें मिलती हैं. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई : अलवर जयपुर सड़क मार्ग पर ऋतंभरा होटल के पीछे 10 से 15 बीघा जमीन पर प्लाटिंग हो रही थी और अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी. इसके अलावा भाखेड़ा में 30 से 35 बीघा जमीन पर प्लॉटिंग हुई और निर्माण कार्य भी शुरू हो गए. भू माफियाओं ने यहां सड़क सीवर लाइन सहित कई कार्य भी शुरू कर दिए. इसकी जानकारी मिलने के बाद यूआईटी की टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के साथ ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई (Encroachment Removal Action In Alwar) को अंजाम दिया.

अलवर में भू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें - Rajasthan High Court Order: अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर 10 जनवरी तक रोक

कृषि भूमि पर बिना कन्वर्जन के निर्माण

यूआईटी की टीम ने करोड़ों की जमीन को भू माफियाओं के चंगुल से मुक्त (Land freed from the Mafia) कराया है. यूआईटी के अधिकारियों ने कहा कि कृषि भूमि पर बिना कन्वर्जन के निर्माण (Construction on agricultural land without conversion) कार्य चल रहा था. भू माफिया बिना कन्वर्जन के प्लाटिंग करते हैं. इससे यूआईटी (UIT) और सरकार को करोड़ों का नुकसान होता है. इसलिए अवैध निर्माण को रुकवाते हुए इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहां की बीते दिनों रामगढ़ रोड पर भी कार्रवाई की गई थी. इसके अलावा कृषि भूमि पर होने वाली अवैध प्लाटिंग (Illegal plotting on agricultural land) को रोका जा रहा है.

यह भी पढ़ें - HC ने दिल्ली में गैरकानूनी तरीके से बनाए गए मंदिर को हटाने के निर्देश दिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.