ETV Bharat / city

BD Kalla in Alwar : 900 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी सड़कें, छह माह में होगा मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 11:04 PM IST

अलवर के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (BD Kalla in Alwar) रविवार को अलवर पहुंचे. जहां उन्होंने सोमवार सुबह प्रताप ऑडिटोरियम में करीब 50 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके बाद दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी वितरीत की गई.

BD Kalla in Alwar, Gehlot government third anniversary
अलवर में बीडी कल्ला ने किया पुस्तक का विमोचन

अलवर. गहलोत सरकार के तीन साल (Gehlot government third anniversary) पूरे होने पर शहर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला (BD Kalla in Alwar) ने शिरकत की. जहां सोमवार को उन्होंने अलवर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया और प्रताप ऑडिटोरियम में करीब 50 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि अलवर में 900 करोड़ की लागत से नई सड़के बनेंगी और मरम्मत कार्य शुरू होंगे. जिले में जल्द ही मेडिकल कॉलेज का कार्य शुरू हो, इसके लिए काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि 6 महीने में मेडिकल कॉलेज का कार्य शुरू हो जाएगा. जिले में बढ़ते क्राइम के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस को बेहतर संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. वहीं बढ़ती साइब ठगी की वारदातों की रोकथाम को लेकर पुलिस को ट्रेनिंग दी जा रही है.

पढ़ें.Gehlot Government 3rd Anniversary : सरकार के तीन साल की उपलब्धि पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम में खाली रही सीटें, कांग्रेस कार्यकर्ता और कर्मचारी ही रहे मौजूद

पत्रकारों से बातचीत में बीडी कल्ला ने कहा कि सरकार बेहतर काम कर रही है. राजस्थान में अन्य प्रदेशों की तुलना में ज्यादा काम हो रहा है. 30 जिलों में सरकार ने मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करवाएं हैं. प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल चल रहे हैं. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए उड़ान कार्यक्रम शुरू किया है. अलवर में जो सड़के खराब हैं उन पर टोल वसूला जा रहा है. इन सड़कों पर टोल माफ करवाने के लिए विभाग से बातचीत की जाएगी. साथ ही टूटी हुई सड़कों को ठीक करवाने और नई सड़कें बनाने के लिए 900 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

राजस्थान सरकार कर रही बेहतर काम- बीडी कल्ला

प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान (prashasan gaon aur shaharon ke sang abhiyan) के तहत किसानों के नामकरण रास्तों का निस्तारण व अन्य आमजन से जुड़े हुए कार्य सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि साल 2024 से पहले प्रत्येक घर में पानी का कनेक्शन होगा. अलवर सहित पूरे प्रदेश के 17 जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में दिन में भी अब बिजली सप्लाई हो रही है. अलवर में नए सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं. सोलर पर अलवर में बेहतर काम हो रहा है. जिससे किसानों को फायदा मिल रहा है.

पढ़ें.Demand to increase posts in REET 2021: सचिन पायलट से मिले बेरोजगार, शिक्षकों के पद 50 हजार करने की मांग...मिला ये आश्वासन

बीडी कल्ला ने 50 करोड़ की सरकारी योजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से नई औद्योगिक इकाई लगाने के लिए 3 वर्ष तक कोई लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है. व्यापारी औद्योगिक इकाई लगा सकते हैं. कोल्ड स्टोरेज व वेयरहाउस के लिए सरकार की तरफ से मदद उपलब्ध कराई जा रही है. कोरोनाकाल में जिन लोगों की जाने गई हैं. उनका समय पर विसर्जन हो इसके लिए दो अधिकारियों को हरिद्वार में लगाया गया है.

अलवर जिले में बढ़ते क्राइम ग्राफ को देखते हुए पुलिस के रिक्त चल रहे पदों को भरा जा रहा है. अलवर में नए डिप्टी एसपी तैनात हुए हैं. नए थाने बनाए गए हैं. अलवर प्रदेश का पहला जिला है, जहां 2 एसपी लगे हुए हैं. इसके अलावा साइबर क्राइम की घटनाओं को देखते हुए पुलिस को साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है.

अलवर जिला अवैध खनन के लिए पूरे देश में बदनाम है. अवैध खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अवैध खनन पर लगाम लगे इसके लिए नई गाइडलाइन भी अधिकारियों को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जो अस्पताल चिरंजीवी योजना के तहत इलाज नहीं कर रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे अस्पतालों की सूची बनाकर स्वास्थ्य मंत्री को दी जाएगी.

साथ ही स्कूलों में छात्रों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए 25 साल का प्लान तैयार किया जा रहा है. स्कूल के बच्चे कोरोना संक्रमण से बचें. इसको लेकर भी नई गाइडलाइन जारी की गई है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में तबादलों पर आए दिन सवाल उठते हैं व गड़बड़ी की शिकायतें मिलती हैं. ऐसे में नई तबादला नीति भी बनाई जा रही है. जल्द ही सभी के सामने यह तबादला नीति होगी.

Last Updated : Dec 20, 2021, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.