ETV Bharat / city

Village Development Officer Recruitment 2021: दौसा के अभ्यर्थी की जगह जोधपुर का युवक दे रहा था परीक्षा, गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 2:14 PM IST

अलवर में ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा (Village Development Officer Recruitment 2021) के दौरान सोमवार सुबह जैन B.Ed कॉलेज में दौसा के अभ्यर्थी की जगह पर जोधपुर का एक डमी अभ्यर्थी (Dummy Candidate Found In VDO Exam) परीक्षा दे रहा था. मामले की जानकारी मिलते ही जांच दल और पुलिस ने अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया है.

Dummy Candidate Found In VDO Exam
Dummy Candidate Found In VDO Exam

अलवर. जिले के 77 परीक्षा केंद्रों पर ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षाएं (Village Development Officer Recruitment 2021) शुरू हुई है. 2 दिन तक चलने वाली इस परीक्षा में पहली पारी के दौरान 22 हजार 488 युवा शामिल हुए. परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम पर रामगढ़ स्कूल के प्रधानाचार्य ने जैन B.Ed कॉलेज में डमी अभ्यर्थी (Dummy Candidate Found In VDO Exam) के होने की सूचना दी.

नहीं मिले हस्ताक्षर : सूचना के बाद कंट्रोल रूम से जैन B.Ed कॉलेज स्टाफ और जांच दल को इसके बारे में बताया गया. कॉलेज के कमरा नंबर 23 में जांच दल पहुंचा. वहां पर दोसा के गौरव मीणा की जगह पर मुकेश विश्नोई परीक्षा दे रहा था. परीक्षा केंद्र प्रभारी ने मुकेश से हस्ताक्षर करने के लिए कहा लेकिन गौरव के हस्ताक्षर से नहीं मिले. इस पर मुकेश को ऑफिस में ले जाकर पूछताछ की गई. इस दौरान परीक्षा प्रभारी और पुलिस ने उसको धमका कर उससे पूछताछ करने पर बताया कि वो गौरव मीणा की जगह पर परीक्षा देने के लिए आया है. वह जोधपुर का रहने वाला है उसके पिता जोधपुर में अध्यापक हैं.

यह भी पढ़ें - Village Development Officer Recruitment 2021: राजस्थान में दो दिन बेरोजगारों का महाकुंभ, 3896 पदों के लिए 14.92 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

परीक्षा में बैठने के 10 हजार रुपए : मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में मुकेश विश्नोई ने बताया परीक्षा में बैठने के लिए उसे 10 हजार रुपए मिले थे. इस संबंध में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की गई है. दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से भी पूरे मामले की जांच की जा रही है. प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि इसके कुछ अन्य साथी भी अन्य केंद्रों पर हो सकते हैं. इस संबंध में भी पूछताछ और जांच पड़ताल चल रही है. परीक्षा में बैठने के लिए इस को कितने पैसे मिले थे और अन्य कई बिंदुओं को भी चेक किया जा रहा है.

27 और 28 दिसंबर को होगी परिक्षा : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) परीक्षा (Village Development Officer Recruitment 2021 Rajasthan) का प्रथम चरण 27 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय चरण 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा. इसी तरह से 28 दिसंबर को तीसरा चरण 10 से 12 बजे तक और चौथा चरण 2:30 से 4:30 तक आयोजित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.