ETV Bharat / city

सड़क किनारे दलित युवक का मिला शव, हत्या का संदेह...धरने पर बैठे परिजन

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 4:08 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 10:59 PM IST

अलवर में बुधवार को दलित युवक का शव सड़क किनारे पड़े होने का (Dalit Man Found Dead in Alwar) मामला सामने आया है. घटना को लेकर परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं.

Dalit Man Found Dead in Alwar
अलवर में दलित व्यक्ति का शव मिला

अलवर. जिले के किशनगढ़ बास में एक 35 वर्षीय दलित युवक का शव बुधवार सुबह सड़क (Alwar Dalit Man Death Case ) किनारे मिला था. परिजन इसे हत्या बताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के लिए एसआईटी का गठन किया है. परिजनों की मांग पर जिला कलेक्टर ने मुआवजे की भी स्वीकृति दी है.

किशनगढ़ बास के माचा गांव निवासी 35 वर्षीय अशोक कुमार मेघवाल मजदूरी करता था. परिजनों का आरोप है कि मंगलवार को एक महिला के बुलाने पर वो गया था जिसके बाद वापस नहीं लौटा. अगले दिन बुधवार को अशोक का शव सड़क किनारे मिला है. महिला पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजन धरना देकर उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. परिजनों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

सड़क किनारे दलित युवक का मिला शव

पढ़ें. सड़क किनारे मिला युवक का शव, हत्या का संदेह

रिपोर्ट में बताया है कि खुर्शीद नाम के एक वकील ने फोन करके परिजनों को अशोक का शव सड़क (Dalit Man Found Dead in Alwar) किनारे होने की सूचना दी थी. परिजन मौके पर पहुंचे व अशोक को अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों का आरोप है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं. सूचना मिलते ही परिजन के साथ स्थानीय लोग और भाजपा नेताओं ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने मामले में आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की है. मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर आश्वस्त किया है. साथ ही मुआवजे में सरकारी नौकरी की डिमांड का प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भेजने की बात कही है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. उच्च अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. साथ ही परिजनों के डिमांड के अनुसार जिला कलेक्टर की तरफ से मुआवजा की राशि स्वीकृत की गई है. आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Last Updated :Sep 23, 2022, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.