ETV Bharat / city

दुल्हनिया लाने से पहले ही दलित दूल्हे के साथ मारपीट, कल जानी है बारात

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 7:58 PM IST

अलवर के भिवाड़ी में एक दलित दूल्हे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दूल्हे ने मारपीट और जाति सूचक शब्द कहकर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है. फिलहाल, कल यानी रविवार को दूल्हे की शादी है.

अलवर न्यूज  भिवाड़ी न्यूज  दलित दूल्हे से मारपीट  दलित दूल्हा  जाति सूचक शब्द  Caste word  Dalit groom  Dalit groom beaten up
दलित दूल्हे के साथ मारपीट

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के यूआईटी थाना एरिया में सैलून की दुकान पर हेयर कटिंग कराने आए एक दलित दूल्हे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. जाति सूचक शब्द कहकर प्रताड़ित करने की भी बात सामने आ रही है.

का बयान...

यूआईटी थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, दूल्हे की कल यानी रविवार (21 मार्च) को शादी है. ऐसे में दूल्हा घर के समीप स्थित सैलून की दुकान पर बाल कटवाने गया था. ऐसे में वहां पर गाना बजाने को लेकर कुछ लोगों में बहस हो गई. बहस धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई. फिलहाल, सूचना मिलते ही दूल्हे के परिजन वहां पर पहुंचे और मामले के बारे में जानकारी ली. दूल्हे की मां के मुताबिक, जब वह मामले की जानकारी लेने के लिए मौके पर पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की गई और कपड़े फाड़ा गया.

यह भी पढ़ें: दरिंदे ने अपनी ही पत्नी की अस्मत का सौदा मामा के साथ किया, दोनों मिलकर करते थे गैंग रेप

उधर, थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने मौके का मुआयना करते हुए बताया, दोनों पक्षों ने महज हल्की मारपीट हुई है. किसी तरह की किसी भी पक्ष को कोई गंभीर चोटें नहीं लगी है. लेकिन जाति सूचक शब्द कहे जाने के आरोप की पुष्टि करते हुए जान से मारने की धमकी की भी बात कही. उधर, रविवार को शादी होने के चलते पीड़ित परिवार थाने के चक्कर लगा रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बहरहाल, पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि घटना शनिवार सुबह की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.