अलवर. मालाखेड़ा थाना पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह लोग गायों की तस्करी और लूटपाट की घटना करते थे. इनके पास से तीन हथियार बरामद किए गए हैं. सोमवार रात को मालाखेड़ा बाईपास पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान बदमाशों की गोली लगने से एक क्यूआरटी जवान घायल हो गया.
पढ़ेंः झुंझुनूः डीएसटी टीम ने 70 लाख की अवैध शराब जब्त की
पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की गई. इनमें ढाई हजार का इनामी बदमाश भी शामिल है. सभी बदमाशों का पुराना रिकॉर्ड तलाशा जा रहा है. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
क्या है पूरा मामला
अलवर पुलिस को कुछ दिन पहले एक गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी हुई मिली थी. उसमें गाय भरी हुई थी. जांच पड़ताल के बाद तस्करों की पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली. उसके बाद से लगातार पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी रही. इसी बीच सोमवार रात को पुलिस को लक्ष्मणगढ़ से मालाखेड़ा की तरफ एक गाड़ी में 5 बदमाशों के आने की सूचना मिली. इसके बाद मालाखेड़ा थाना पुलिस की युवा टीम ने बदमाशों का पीछा किया. बदमाशों ने जैसे ही पुलिस को देखा भागने का प्रयास किया इसी बीच गाड़ी से निकलकर एक बदमाश खेत की तरफ भागने लगा. उसने पुलिस पर फायरिंग भी की. बदमाश की गोली लगने से गुवाहाटी का एक सिपाही घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी.
ये हैं आरोपी
मंगलवार को मालाखेड़ा पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. पुलिस की तरफ से 5 दिन की रिमांड न्यायालय में मांगी गई. न्यायालय ने सभी बदमाशों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस पूछताछ में इन से कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सद्दाम पुत्र कासम निवासी थाना पहाड़ी भरतपुर, अलीजान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी बिछोर हरियाणा, इस्ताक पुत्र रज्जाक निवासी बिछोर हरियाणा, मिसरो पुत्र फज्जर निवासी चोरगढ़ी भरतपुर, लियाकत पुत्र भीखु निवासी चोरगढ़ी भरतपुर शामिल हैं.
पढ़ेंः अलवर: घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की गला रेत कर हत्या...जांच में जुटी पुलिस
घायल सिपाही को इलाज के लिए अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. मालाखेड़ा रेंज के डिप्टी एसपी ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. इनका पुराना रिकॉर्ड भी तलाश किया जा रहा है. गिरफ्तार बदमाशों में एक ढाई हजार का इनामी बदमाश भी शामिल है. लंबे समय से पुलिस को इन बदमाशों की तलाश थी. आए दिन क्षेत्र में लूटपाट और गौ तस्करी की शिकायतें मिल रही थी. इन बदमाशों से पूछताछ में कई बड़ी घटनाओं का खुलासा हो सकता है.