ETV Bharat / city

Congress Protest in Alwar : खाद्य पदार्थों पर लगा जीएसटी, कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 8:24 PM IST

अलवर जिले में कांग्रेस ने खाद्य पदार्थों और अन्य जरूरी चीजों पर जीएसटी लगने पर विरोध प्रदर्शन (Congress protest on imposition of GST on food items) किया. कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सभी जरूरी चीजों से जीएसटी हटाने की केंद्र सरकार से मांग की.

Congress protest on imposition of GST on food items
प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

अलवर. आटा, चावल, दाल सहित खाद्य पदार्थों और बच्चों की कॉपी,पेंसिल, बैग और अन्य जरूरी चीजों पर भी लोगों को अब जीएसटी देना पड़ेगा. इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा. जिसको लेकर कांग्रेस की तरफ से अलवर में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया (Congress protest on imposition of GST on food items) गया. कांग्रेस ने इस प्रदर्शन में सभी जरूरी चीजों से जीएसटी हटाने की मांग की गई.

मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान ने कहा कि मोदी सरकार आम आदमी के साथ खिलवाड़ कर रही है. महंगाई लगातार आसमान छू रही है. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. सरकार केवल अपनी मनमानी करने में लगी है. यही हाल रहा तो आने वाले चुनाव में देश से भाजपा साफ हो जाएगी. वहीं प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बन रही है.

पढ़ें:Congress protest In Sanganer: ग्रेटर निगम के बीजेपी बोर्ड के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, दी चेतावनी

केंद्र सरकार ने आम आदमी की कमर तोड़ दी: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा केंद्र सरकार ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. आटा, दाल, चावल, चीनी, दही दूध बटर जैसी जरूरी चीजों की प्रतिदिन आवश्यकता होती है. मजदूर श्रमिक सहित लाखों लोग देश में प्रतिदिन राशन खरीदते हैं और अपनी दो वक्त की रोटी का इंतजाम करते हैं. इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. आम आदमी पहले ही परेशान हैं. लगातार सभी जरूरी चीजों के दाम बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार को खाद्य पदार्थ की जरूरी चीजों से जीएसटी हटा लेनी चाहिए. कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार को इस फैसले पर विचार करना चाहिए अपना फैसला वापस लेना चाहिए. सरकार के इस फैसले से सबसे निचले वर्ग प्रभावित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.