ETV Bharat / city

मंत्री का दूधवाला बना निर्विरोध पार्षद : अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश जाटव वार्ड 20 से चुने गए निर्विरोध..टीकाराम जूली के घर बेचते हैं दूध

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 2:49 PM IST

पंचायती राज चुनाव में सोमवार को प्रत्याशियों की नामांकन वापसी के बाद जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के वार्डों में चुनावी तस्वीर साफ हो गई है. वहीं जिला परिषद के वार्ड नंबर 20 से भाजपा प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने से कांग्रेस के जगदीश जाटव निर्विरोध पार्षद बन गए.

Panchayat Election, Alwar News
अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश जाटव निर्विरोध पार्षद मनोनीत

अलवर. श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली के आवास पर दूध देने वाले जगदीश जाटव ने वार्ड 20 से नामांकन भरा था. लेकिन भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद जगदीश जाटव निर्विरोध जिला पार्षद बन गए. अलवर में 49 वार्ड हैं, ऐसे में कांग्रेस जिला प्रमुख चुनाव में चुनाव से पहले ही बढ़त बना चुकी है. अब चुनाव परिणाम के बाद ही जिले की तस्वीर साफ होगी. 3 वार्ड में भाजपा ने दूसरे प्रत्याशियों को समर्थन दिया है.

गरीब परिवार से जगदीश का ताल्लुक

जगदीश जाटव बेहद गरीब परिवार के मुखिया हैं, वे 20-22 घरों में दूध सप्लाई कर अपना रोजगार चलाते हैं. वे अलवर में गिने चुने परिवारों तक ही दूध सप्लाई करते हैं जिनमें श्रम मंत्री टीकाराम जूली भी शामिल हैं. जगदीश कांग्रेस पार्टी से शुरू से जुड़े हुए हैं. उनकी पत्नी जिला महिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद पर हैं, लेकिन पार्टी के कार्यक्रमों में वे खुद ही समय देते हैं. पार्टी ने उन पर विश्वास जताया और वे निर्विरोध पार्षद बन गए. भाजपा नेताओं का आरोप है कि उनके उम्मीदवार को डरा धमका कर नामांकन वापस कराया गया है.

पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. कई प्रत्याशियों की नामांकन वापसी के बाद अब चुनावी तस्वीर साफ हो गई. चुनावी मैदान में शेष रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित करने के बाद जिले के कई वार्डों में प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है, तो कहीं त्रिकोणीय और बहुकोणीय मुकाबले की तस्वीर उभर कर सामने आई है.

जिला परिषद सदस्य चुनाव में 320 प्रत्याशियों ने 405 नामांकन दाखिल किए थे. इनमें जांच के दौरान 149 नामांकन निरस्त हो गए और 51 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया. अब चुनावी मैदान में 186 प्रत्याशी हैं. वहीं जिला परिषद के वार्ड 20 में भाजपा प्रत्याशी की ओर से नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

पढ़ें. कांग्रेस का मौन है ढोंग, राजस्थान में कानून व्यवस्था लचर, इस्तीफा दें मुख्यमंत्री : राजेन्द्र राठौड़

जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन के साथ ही जिला परिषद वार्डों और पंचायत समिति वार्डों में चुनाव प्रचार का बिगुल बज गया. चुनाव चिह्न आवंटन नहीं होने से प्रत्याशी अभी व्यक्तिगत संपर्क पर जोर दे रहे थे, लेकिन अब चुनाव चिह्न मिलने से निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी प्रचार शुरू दिया है. जिला परिषद के 34 वार्डों में 5 से कम प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है, वहीं 13 वार्डों में 5 से 9 उम्मीदवारों के बीच कड़ा संघर्ष है. 10 से 15 प्रत्याशी केवल एक वार्ड में हैं, वहीं 15 से ज्यादा प्रत्याशी किसी भी वार्ड में नहीं हैं.

पंचायती राज चुनाव में प्रत्याशियों के नाम वापसी की समय सीमा सोमवार दोपहर 3 बजे तक निर्धारित थी. सुबह से ही सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नाम वापस लेने वाले प्रत्याशियों का पहुंचना शुरू हो गया था. जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में जिला परिषद सदस्यों के नाम वापस लिए जाने थे. इस कारण सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के बाहर चुनाव सहायता डेस्क पर एक-दो की संख्या में लोग आते रहे. दोपहर तीन बजे तक यह क्रम जारी रहा.

नहीं रही ज्यादा भीड़भाड़

नामांकन वापसी का अंतिम दिन होने के बाद भी कलेक्ट्रेट परिसर में ज्यादा भीड़ नहीं देखने को मिली. कारण था कि यहां केवल जिला परिषद सदस्य के नामांकन वापस होने थे. अंतिम दिन तक 51 प्रत्याशियों ने ही अपने नाम वापस लिए.

पढ़ें. मोदी सरकार पर जमकर बरसे पायलट, कहा- उद्योग-धंधे चौपट, किसान बर्बाद और लोग परेशान...ये है देश की स्थिति

कांग्रेस का खुला खाता

अलवर जिला परिषद के वार्ड नंबर 20 से जिला पार्षद कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश जाटव को जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्विरोध जिला पार्षद घोषित किया है. कांग्रेस प्रत्याशी के निर्विरोध पार्षद मनोनीत होने पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया, साथ ही प्रदेश के श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने भी प्रत्याशी को बधाई दी है.

दअरसल, वार्ड नंबर 20 से भाजपा के प्रत्याशी की ओर से दाखिल नामांकन पत्र निरस्त हो गया. भाजपा की ओर से प्रशासन को दिए गए सिंबल पत्र पर प्रत्याशी के पिता का नाम गलत पाया गया. जिसके चलते नाम वापसी देने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार दोपहर बाद वार्ड नंबर 20 से कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश जाटव को निर्विरोध पार्षद मनोनीत किया गया है. इसके बाद से कांग्रेस खेमे में खुशी का माहौल है.

पढ़ें. राजस्थान उपचुनाव : अब कुछ नहीं बचा भाजपा में..आरएलपी जीतेगी भारी बहुमत से - उदयलाल डांगी

वहीं, प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार जोर-शोर से शुरू कर दिया है. प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं. पंचायत चुनाव सबसे निचले स्तर का चुनाव होता है. इसमें प्रत्याशी के लिए एक-एक वोट खासा कीमती होता है, इसलिए प्रत्याशियों की ओर से चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगाई जा रही है. जबकि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपना जिला प्रमुख बनाने का दावा कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि अलवर में किस पार्टी का जिला प्रमुख बनता है.

रामगढ़ पंचायत समिति में कांग्रेस के तीन पार्षद निर्विरोध निर्वाचित

अलवर जिले की सबसे बड़ी पंचायत रामगढ़ में पंचायत समिति सदस्यों के होने वाले चुनावों में सोमवार को फार्म वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस के तीन निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई. वहीं 21 प्रत्याशियों ने फार्म वापस लिए हैं.

पढ़ें. पंचायत चुनाव 2021: अलवर और धौलपुर जिलों के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 2194 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

रामगढ़ पंचायत समिति सदस्यों के अंतिम फार्म वापसी के दिन 103 प्रत्याशियों में से 21 फार्म वापस लिए गए. वहीं कांग्रेस पार्टी के तीन प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित किए गए. निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों को उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा और विधायक सफिया जुबेर ने प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित होने पर निर्वाचित पत्र देकर शपथ दिलाई. पंचायत समिति के वार्ड नंबर 1 से ललित कवर, वार्ड नंबर 26 से जैनम और वार्ड नंबर 27 से चरण दास त्यागी कांग्रेस पार्टी से निर्विरोध निर्वाचित हुए. रामगढ़ विधायक सफिया जुबेर ने तीनों निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों का माला पहनाकर स्वागत किया. विधायक ने तीनों वार्ड के निवासियों को धन्यवाद दिया.

पढ़ें. विवाह का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक को लेकर बैकफुट पर सरकार, सीएम गहलोत ने कहा-राज्यपाल वापस भेज दें बिल

पूर्व प्रधान नसरू खान ने बताया कि रामगढ़ पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में तीन कांग्रेस के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं. रामगढ़ पंचायत समिति के प्रधान के पद पर कांग्रेस पार्टी का प्रधान बनेगा. रामगढ़ पंचायत समिति में अभी तक कांग्रेस के अलावा बीजेपी का प्रधान न तो बना है न ही बनेगा. पंचायत समिति के 31 वार्डों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जीतेंगे. निर्विरोध निर्वाचित तीनों प्रत्याशियों को शपथ दिलाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया.

Last Updated : Oct 12, 2021, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.