अलवर. एक तरफ जहां प्रदेश के लोग कोरोना वायरस से परेशान है, वहीं दूसरी तरफ जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते शहर में पानी का संकट दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. शहर के वार्ड नंबर 33 पुराना भूरा सिद्ध मंदिर रोड पर 15 दिन पहले जलदाय विभाग द्वारा की गई बोरिंग से अभी तक पेयजल लाइन का मिलान नहीं हुआ है.
जिसके चलते क्षेत्र के लोग परेशान है और पानी ज्यादातर व्यर्थ में बह रहा है. जिसको लेकर सभी कॉलोनी वासियों ने जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़ें- कोरोना के बीच किशनगढ़ एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे यात्री विमान
आसपास के लोगों ने बताया कि इस वार्ड में करीब डेढ़ साल से पानी की समस्या है. यहां बोरिंग तो कर दी गई है, लेकिन इस बोरिंग से घर-घर कनेक्शन नहीं दिए गए हैं. सबसे गंभीर बात यह है कि इस बोरिंग का पानी लगातार बहता रहता है. परेशानी का आलम यह है कि कॉलोनी के लोगों को अपने घरों से बर्तन लाकर बोरिंग से पानी भर कर ले जाना पड़ता है.
पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए शुरू हुईं 20 फ्लाइटें
जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों को भारी परेशानी होती है. वहीं लोगों को पानी भरते समय कोरोना वायरस का डर सताता रहता है. लेकिन सरकार की ओर से पानी की व्यवस्था नहीं किए जाने से आमजन काफी परेशान है. कॉलोनी वासियों ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारी आए थे और परेशानियों को देखते हुए उन्होंने शीघ्र ही घर-घर कनेक्शन देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक इस बोरिंग से किसी भी घर को नल से नहीं जोड़ा गया है. जिससे पानी की समस्या बरकरार बनी रहती है.