ETV Bharat / city

अलवर विमंदित बालिका प्रकरण: जिन पर न्याय दिलाने की जिम्मेदारी वे अधिकारी और मंत्री ले रहे सफारी का आनंद

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 9:05 PM IST

शनिवार को जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम व मंत्री टीकाराम जूली बाला किला बफर जोन में नए सफारी रूट (Bala Quila Buffer Zone Safari new route) का आनंद लेते नजर आए. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई है. लोगों का कहना है कि जिन पर पीड़िता को न्याय दिलाने की ​​जिम्मेदारी है, वे सफारी का आनंद ले रहे हैं.

Bala Quila Buffer Zone Safari new route
अलवर विमंदित बालिका प्रकरण

अलवर. जिले में विमंदित बालिका के साथ हुई घटना के विरोध में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को संघर्ष समिति ने जिले को बंद करने का आह्वान किया. दूसरी तरफ जिन लोगों पर इस पूरे मामले में पीड़िता को न्याय दिलवाने की जिम्मेदारी है, वे बाला किला बफर जोन में सफारी का आनंद लेते हुए नजर आए. मंत्री व अधिकारियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सरकार व मंत्री पीड़िता को न्याय दिलवाने के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी भी इस मामले में गंभीरता से जांच पड़ताल करने के दावे कर रहे हैं. इस घटना के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए बनाई गई एक संघर्ष समिति ने शनिवार को बंद का आह्वान (Band called for justice to special girl in Alwar) किया. दूसरी तरफ बाला किला बफर जोन में सफारी के नए रूट का आनंद लेते हुए जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम व मंत्री टीकाराम जूली नजर आए.

पढ़ें: अलवर विमंदित बालिका प्रकरण: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पहुंचे पीड़िता के घर, कहा- पुलिस दिन-रात काम कर रही...जल्द होगा खुलासा

मंत्री और अधिकारियों का एक साथ एक गाड़ी में सफारी का आनंद लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं. प्रशासन व सरकार की जमकर आलोचना हो रही है. सरकार व प्रशासन पर पहले ही गंभीर आरोप लग चुके हैं. जिस जगह पर पीड़िता सबसे पहले मिली, उसकी सफाई करा दी गई है. साक्ष्य मिटाने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस पर सरकार के इशारे पर काम करने व घटना को हादसे के रूप देने के आरोप भी लग रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.