ETV Bharat / city

Alwar Crime News : लावारिश पशु पकड़ने गई नगर परिषद की टीम पर हमला, मची भगदड़...3 गंभीर घायल

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 4:43 PM IST

अलवर में लावारिश पशुओं को पकड़ने गई नगर परिषद की टीम पर पशुपालकों ने चाकू से हमला (cattle owners attack on Parishad team) कर दिया. इस हमले में परिषद के तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. पशुपालक अपने पशुओं को भी छुड़ा ले गए. मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज करवाई गई है.

Alwar Nagar Parishad, attack on team
नगर परिषद की टीम पर पशुपालकों ने किया हमला

अलवर. यूआईटी के सामने नगर परिषद की लावारिश गोवंश पकड़ने वाली टीम पशुओं को पकड़ने गई, तो पशुपालकों ने हमला बोल दिया. कुछ लोगों ने टीम पर चाकू से वार किया. इसमें तीन जने घायल हो गए. टीम ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है.

आवारा पशुओं को पकड़ने वाली अलवर नगर परिषद की टीम यूआईटी के आसपास लावारिश गायों को पकड़ने के लिए गई. इसी बीच कुछ लोगों ने टीम पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में नगर परिषद की टीम के तीन कर्मचारी घायल हो गए. इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई. वहां मौजूद लोग नगर परिषद की टीम के कब्जे से गाय छुड़वा कर ले गए.

पढ़ें: Crime in Bharatpur : HIV संक्रमित बंदी ने चबाया मुख्य प्रहरी के हाथ का अंगूठा, बैरक से बाहर निकलने की थी जिद

नगर परिषद के कर्मचारियों ने मामले की सूचना नगर परिषद के उच्च अधिकारियों को दी. टीम के कर्मचारियों ने शहर कोतवाली में पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ें: Husband kills wife lover in Jaipur: पत्नी के प्रेमी की हत्या के मामले में नया मोड़, मृतक के पिता ने लगाया हत्या कर रुपए लूटने का आरोप

नगर परिषद कर्मचारियों ने बताया कि वो तय कार्यक्रम के अनुसार लावारिस गायों को पकड़ने के लिए गए. इसी दौरान गायों के मालिक वहां पहुंचे और चाकू से उन पर हमला कर दिया. इस घटना में नगर परिषद के संविदा पर लगे हुए 3 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया.

लावारिश पशु पकड़ने गई नगर परिषद की टीम पर हमला...

दूसरी तरफ यह मामला अलवर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि यह पूरी घटना शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे भगत सिंह सर्किल के पास यूआईटी के सामने हुई. घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे. नगर परिषद के अधिकारियों ने मामले में पुलिस को कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों से बातचीत की है.

Last Updated : Dec 23, 2021, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.