ETV Bharat / city

शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म...न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा पीड़ित परिवार

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 5:33 PM IST

अलवर जिला क्राइम का गढ़ बन चुका है, यहां आए दिन नए मामले सामने आते हैं, तो वहीं यहां बदमाश पुलिस से बेखौफ हो चुके हैं. बता दें, इस तरह का एक मामला सामने आया है जिसमें हरियाणा के कुछ लोगों ने अलवर की युवती को अगवा किया और शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम करते रहे. वहीं, अब न्याय के लिए पीड़िता और उसके परिजन थानों में चक्कर लगा रहे हैं.

अलवर दुष्कर्म न्यूज, Alwar Rape News

अलवर. जिले में क्राइम की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि आए दिन जिले में नए मामले सामने आते रहते हैं. इन सबके बीच महिला को शादी का झांसा देकर और उससे दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वहीं, महिला अब गर्भवती है. ऐसे में पीड़िता के पिता ने मामले की लिखित शिकायत महिला थाना पुलिस को दी.

महिला को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जानकारी के अनुसार पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. पीड़िता और उसके पिता न्याय के लिए पुलिस थाने और एसपी ऑफिस में चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, उनकी समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है. पीड़िता के पिता ने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ और जल्दी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो वह आत्महत्या कर लेंगे.

पढ़ें- मानवता शर्मसारः डस्टबिन में मिला मृत नवजात...इलाके में फैली सनसनी

उधर, पीड़िता के पिता ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी आए दिन पैसे और सामान की डिमांड करते हैं तो वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए जाने के लिए गाड़ी और पैसे की डिमांड भी करते हैं. पीड़िता ने बताया कि हरियाणा निवासी लोग उनको बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे और उसके साथ गलत काम किया. आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हैं.

Intro:अलवर जिला क्राइम का गढ़ बन चुका है। यहां आए दिन नए मामले सामने आते हैं। तो वही यहां बदमाश व लोग पुलिस से बेखौफ हो चुके हैं। इस तरह का एक मामला सामने आया है। हरियाणा के कुछ लोगों ने अलवर की युवती को अगवा किया व उसको एक साल तक रखैल बना कर रखा। आरोपियों ने युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया। शादी का झांसा देकर यह लोग उसके साथ गलत काम करते रहे। अब न्याय के लिए पीड़िता व उसके परिजन थानों में चक्कर लगा रहे हैं।


Body:अलवर जिले में क्राइम की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। आई दिन जिले में नए मामले सामने आते हैं। इन सबके बीच महिला को शादी का झांसा देकर रखैल बराकर रखने व उससे बलात्कार करने का मामला सामने आया है। वहीं महिला अब गर्भवती है। ऐसे में पीड़िता के पिता ने मामले की लिखित शिकायत महिला थाना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कदम नहीं उठाएगा। पुलिस महिला थानेदार पश्चिम से घूम कर लौट आती है। लेकिन लोग काफी परेशान हैं। पीड़िता व उसके पिता न्याय के लिए आयोजन पुलिस थाने में एसपी ऑफिस में चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उनकी समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। वही महिला डेढ़ माह के गर्भ से है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ व जल्दी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए। तो वो आत्महत्या कर लेंगे।


Conclusion:पीड़िता के पिता ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी आए दिन पैसे व सामान की डिमांड करते हैं। तो वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए जाने के लिए गाड़ी पैसे की डिमांड भी करते हैं। कई साल से यह लोग न्याय के लिए परेशान है। लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। तो वहीं इस पूरे घटना में पीड़िता के कुछ परिजन भी शामिल है। उन्होंने बताया कि हरियाणा निवासी लोग उनको बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे व उसके साथ गलत काम किया। आरोपी आईविन जान से मारने की धमकी देते हैं पीड़िता अब गर्भवती है। ऐसे में उसके पिता ने कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेंगे।

बाइट- पीड़िता का पिता
बाइट-पीड़िता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.