अलवरः बीएसएफ में तैनात इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में हुई मौत, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 10:49 PM IST

इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत, Inspector dies in road accident

अलवर में बाइक सवार एक व्यक्ति ने बीएसएफ इंस्पेक्टर की स्कूटी में टक्कर मार दी. घायल इंस्पेक्टर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

अलवर. चौधरी पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार एक व्यक्ति ने बीएसएफ इंस्पेक्टर की स्कूटी में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि इंस्पेक्टर गम्भीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ेंः उदयपुर सड़क हादसाः दो बाइक की भिड़ंत, दो युवकों की मौत, तीन घायल

इस दौरान घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों ने एंबुलेंस से घायल को को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बीएसएफ इंस्पेक्टर का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. जहां राजकीय सम्मान के साथ गांव में मृतक का अंतिम संस्कार हुआ.

बीएसएफ में तैनात इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में हुई मौत

बीएसएफ के इंस्पेक्टर चन्दरराम 55 वर्ष पंजाब में फाजिल्का में पोस्टेड थे और गांव से अलवर आ रहे थे. अलवर से दिल्ली होते हुए फाजिल्का जाना था. चन्दरराम 15 दिन की छुट्टी काटकर गांव से ड्यूटी पर जा रहे थे. मृतक का राजकीय सम्मान के साथ आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

सदर थाने के सहायक उपनिरीक्षक मनोहर लाल ने बताया कि मृतक के बेटे प्रकाश मीणा ने रिपोर्ट दी है कि मेरे पिता चंदरराम निवासी मालाखेड़ा अपनी स्कूटी से अपने गांव से अलवर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए जा रहे थे. उनके साथ उनका भतीजा सुरेंद्र पीछे बैठा हुआ था. जैसे ही वो चौधरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे. तो सामने से आ रही बाइक ने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी. जिस पर अनियंत्रित होकर दोनों स्कूटी से नीचे सड़क पर गिर गए. जिसमें चंदरराम के चोट लगने पर एंबुलेंस की सहायता से राजीव गांधी सामान्य अस्पताल भिजवाया गया.

पढ़ेंः राजसमंद के बरार गांव में कार और ट्रेलर की भिड़ंत, 1 कि मौत 5 गंभीर घायल

जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के बेटे ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक की लापरवाही के चलते मेरे पिता की मौत हुई है. जिस पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की रिपोर्ट दी है. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया.

Last Updated :Aug 26, 2021, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.