अलवर. मालाखेड़ा क्षेत्र में अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है. 11 साल के एक बच्चे का नाक, कान और नाखून कटा हुआ शव मिला है. 2 दिन से बच्चा घर से गायब था. बालक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. परिजनों ने अंधविश्वास के चलते परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
अलवर के मालाखेड़ा थाना अंतर्गत नावली गांव में रविवार को 11 वर्षीय निर्मल नाम के बच्चे का शव मिला. बच्चा 2 दिनों से घर से गायब था. बच्चे के परिजनों ने मालाखेड़ा थाने में गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मृत मिले बालक के नाक-कान कटे हुए थे. इसके अलावा उसके नाखून भी काटे गए थे. शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान हैं. बालक के पिता ने अपने ही परिजनों पर अंधविश्वास के चलते बलि देने का आरोप लगाया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम मौके पर पहुंचीं. एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटनास्थल के आसपास जगह का जायजा लिया गया. जिस जगह पर बच्चे का शव मिला है उस जगह के आसपास क्षेत्र की भी पड़ताल की गई है. गांव के लोगों ने शव की सूचना परिजनों को दी थी. बच्चे के पिता ने परिवार और गांव के कुछ लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू की है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की ताकत और राजस्थान में कोरोना वैक्सीन को लेकर क्या बोले सीएम गहलोत
इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है. लोग लगातार तरह तरह की बात कर रहे हैं. वहीं मृतक के पिता का आरोप है कि पैसे की चाहत में उसके बेटे की बलि दी गई है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. जांच पड़ताल की चल रही है.