ETV Bharat / city

कबाड़ में पड़े सामान से पार्क का सौंदर्यीकरण

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 7:09 AM IST

अलवर में इन-दिनों कबाड़ की मदद से पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. जहां पेड़ों के चारों ओर ट्री गार्ड के रूप में खराब टायरों पर रंगकर उन्हें स्थापित किया गया है.

कबाड़ की मदद से पार्कों को नया रूप, Parks revamped with the help of junk
कबाड़ की मदद से पार्कों को नया रूप

अलवर. नगर परिषद की ओर से शहर के पुराने सूचना केंद्र में कबाड़ के रूप में एकत्रित सामान से शहर के पार्कों को नया रूप दिया जा रहा है. इसी दिशा में कबाड़ के सामान को काम में लेकर पौधारोपण कर यहां पार्क को सुंदर रूप दिया गया है. यहां पेड़ों के चारों ओर ट्री गार्ड के रूप में खराब टायरों पर रंगकर उन्हें स्थापित किया गया है. गुरुवार को जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, आयुक्त सोहन सिंह नरूका, सभापति बीना गुप्ता ने यहां पौधारोपण भी किया और लोगों से अपील की कि सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करें.

कबाड़ की मदद से पार्कों को नया रूप

जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा कि मैं सभापति और आयुक्त को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने एक कबाड़ वाली जगह को पेड़ पौधे लगाकर रमणीय (घूमने लायक) स्थान बना दिया, जो बहुत ही सराहनीय कदम है. पेड़ पौधे लगाने से प्रकृति तो सुंदर बनती ही है हमें भी शुद्ध वातावरण मिलता है. इसलिए हमें वैसे भी हमारे घर के आस-पास में गार्डन में अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाने चाहिए.

पढ़ें- शादी में रोड़ा बना परिवार तो प्रेमी युगल ने कर ली आत्महत्या

इसी मौके पर पत्रकारों की ओर से कलेक्टर से पूछा गया सवाल की कोरोना की जांच फिलहाल कम हो रही है तो उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में यदि अब की बात की जाए तो उतनी ही जांच हो रही है. अभी फिलहाल प्रतिदिन 25 से 3000 जांच हो रही है और कोशिश की जाएगी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.