ETV Bharat / city

श्रमिकों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने कलेक्टरों को दिए पर्याप्त इंतजाम के निर्देश

author img

By

Published : May 12, 2020, 10:15 AM IST

Updated : May 12, 2020, 10:24 AM IST

अलवर सहित देशभर में श्रमिकों का पलायन जारी है. श्रमिकों को लेकर राजस्थान सरकार खासी गंभीर है. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे, ना ही पैदल चले. इसके लिए जिला स्तर पर श्रमिकों को सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई जाए.

alwar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  coronavirus in rajasthan, CM Ashok Gehlot,  अशोक गहलोत का आदेश,  अलवर में प्रवासी
सरकार का आदेश

अलवर. पूरे देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. अलवर सहित देशभर में श्रमिकों का पलायन अभी भी जारी है. लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी श्रमिकों को उठानी पड़ रही है. हजारों और लाखों श्रमिक एक राज्य से दूसरे राज्य पैदल चलकर पहुंच रहे हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में हादसों के दौरान श्रमिकों की मौत के मामले भी सामने आए हैं.

प्रवासियों के लिए जिला स्तर पर की जाए व्यवस्थाएं

श्रमिकों के लिए राजस्थान सरकार शुरुआत से ही खासी गंभीर रही है. सरकार की तरफ से श्रमिकों को घर भेजने की व्यवस्था लगातार की जा रही है. बस और ट्रेन की मदद से श्रमिकों को निःशुल्क घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. श्रमिकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को श्रमिकों के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सिसोदिया गार्डन में शादी समारोह आयोजित करने की सशर्त अनुमति

सरकार की तरफ से जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक, तहसीलदार, आरटीओ, डीटीओ, एसएचओ सहित अन्य अधिकारियों को पास जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उद्योग अधिकारी, एमई माइनिंग, महाप्रबंधक डीआईसी, रीको के जिला स्तरीय अधिकारी और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभाग से जुड़ी गतिविधियों के लिए पास जारी कर सकते हैं. इसके तहत सभी अधिकारियों को जारी किए गए पास की जानकारी जिला कलेक्टर को देनी होगी.

इसके अलावा श्रमिकों को भेजने के लिए बस और ट्रेनों की व्यवस्था जिला कलेक्टर के माध्यम से की जा सकती है, कर्फ्यू एरिया के लिए केवल जिला कलेक्टर ही पास जारी कर सकेंगे. अन्य प्रदेशों से राजस्थान आने वाले राज्यों के लिए संबंधित राज्य का पास मान्य होगा. यदि राजस्थान की एनओसी मांगी जाती है तो जिला कलेक्टर अपने स्तर पर एनओसी जारी कर सकता है. श्रमिकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को कई जरूरी निर्देश दिए हैं.

Last Updated :May 12, 2020, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.