ज्ञानवापी के मुद्दे पर भाजपा नेत्री को मिला धमकी भरा पत्र, सांसद ने कहा- हिम्मत है तो धमकी देने वाला सामने आए

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 6:59 PM IST

Alwar MP Balak Nath on death threat letter to BJP leader, challenges those who wrote letter

भाजपा नेता चारुल अग्रवाल को ज्ञानवापी के मुद्दे पर धमकी भरा पत्र मिलने के बाद बुधवार को सांसद बाबा बालक नाथ उनसे मिलने पहुंचे. सांसद ने इस दौरान कहा कि (MP Balak Nath on death threat letter to BJP leader) धमकी देने वाले में अगर हिम्मत है, तो वो सामने आए. उन्‍हें देश की कानून व्‍यवस्‍था पर पूरा भरोसा है.

अलवर. भाजपा नेता चारुल अग्रवाल को ज्ञानवापी के मुद्दे पर धमकी भरा पत्र मिला है. इस पत्र में चारुल अग्रवाल को जान से मारने की धमकी देते हुए 56 टुकड़े करने व सिर कलम करने की धमकी दी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. बुधवार को चारुल व उसके परिजनों से मिलने के लिए सांसद बाबा बालक नाथ पहुंचे. इस दौरान सांसद ने कहा‍ कि धमकी देने वाले में हिम्मत है, तो वो सामने (Balak Nath on Charul Agarwal death threat letter) आए.

बुधवार को चारुल व उसके परिवार से मिलने के लिए अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ पहुंचे. सांसद ने कहा की धमकी देने वाले में अगर हिम्मत है, तो वो सामने आए. उनको देश के संविधान व कानून व्यवस्था पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले सनातन धर्म के लोगों को डराना चाहते हैं. लेकिन सनातन धर्म किसी से डरने वाला नहीं है. ऐसे लोगों की मानसिकता ही गलत होती है. वो समाज में केवल गलत संदेश देने का काम करते हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को चेक किया जा रहा है.

सांसद बाबा बालक नाथ.

पढ़ें: ज्ञानवापी पर कमेंट पड़ा भारी, अलवर की भाजपा नेता को 56 टुकड़े करने की धमकी

सांसद ने सोसाइटी प्रशासन को सोसाइटी में सुरक्षा के इंतजाम बेहतर करने के लिए कहा. इस दौरान डिप्टी एसपी अमित कुमार व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. यूआईटी के अधिकारियों से भी सभी सोसाइटी में सुरक्षा के इंतजाम बेहतर करने व सोसाइटी की गाइड लाइन के अनुसार इंतजाम करने के लिए कहा. इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे.

पढ़ें: सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सिर तन से जुदा करने की धमकी, धर्म परिवर्तन कराने को कहा

गौरतलब है कि भाजपा नेता चारुल अग्रवाल अपने पति व बच्चों के साथ अलवर के शालीमार आवास योजना एक्सटेंशन में टावर नंबर 3 में रहती हैं. बीते सोमवार सुबह 7.45 बजे जब वो बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए फ्लैट के बाहर निकलीं, तो लिफ्ट के पास लिफाफे में एक पत्र मिला. इस पत्र में उनको जान से मारने की धमकी देते हुए कहा गया है कि 25 सितंबर आखिरी तारीख है. पत्र में यह भी लिखा था कि ज्ञानवापी हमारी है, हमारी ही रहेगा. हमारे मजहब को लेकर पोस्ट लिखोगी, तो वही हाल होगा जो उदयपुर में कन्हैयालाल का हुआ था. ध्यान रख, गुस्ताख ए रसूल की एक सजा, सर तन से जुदा.

पढ़ें: Threat Letter To Priest: हनुमान मंदिर के पुजारी के नाम पूर्व पुजारी ने ही चस्पा किया था धमकी भरा पत्र, आरोपी और उसकी पत्नी गिरफ्तार

इसके साथ ही लिखा था कि तुम्हारे 56 टुकड़े कर दिए जाएंगे. चारुल व उसके परिवार ने पत्र की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शुरुआत में इस मामले को हल्के में लिया, लेकिन मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू की. चारुल के फ्लैट के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए. सोसाइटी की तरफ से भी सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए गए.

Last Updated :Sep 21, 2022, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.