अलवर. जिले में प्रतिदिन कोरोना के नए पॉजीटिव मरीज मिल रहे हैं, लेकिन अब हालात भी सामान्य होने लगे हैं. अलवर के सभी बाजारों में लोगों की भीड़ नजर आती है, तो वहीं जगह-जगह लोग फास्टफूड की दुकानों पर भी आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं. राजस्थान में जयपुर के बाद अलवर दूसरा बड़ा जिला है. अलवर सीमावर्ती जिला है और राजस्थान की औद्योगिक राजधानी है. इसलिए भी अलवर अन्य जगहों की तुलना में ज्यादा संवेदनशील है.
कोरोना के शुरुआती समय में अलवर में मरीजों की संख्या अन्य जिलों की तुलना में कम थी, लेकिन अब कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. जिले में 200 से भी अधिक कोरोना पॉजीटिव मरीज मिल चुके हैं. आए दिन पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद भी अलवर के लोगों से अब कोरोना का डर भागने लगा है. इसलिए अलवारवासी सड़कों पर नजर आने लगे हैं. अलवर के सभी बाजारों में लोगों की भारी भीड़ नजर आती है. सुबह से रात तक एक जैसे हालात रहते हैं.
शहर की बात करे तो कंपनी बाग, नेहरू पार्क, भगत सिंह सर्किल, काशीराम का चौराहा, नयाबास, नंगली सर्किल सहित पूरे शहर में लगने वाली फास्टफूड की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ नजर आती है. इसी तरह से सभी जगहों पर अब हालात समय होने लगे हैं. हालांकि अब भी अफवाहों का दौर चल रहा है. दिन भर सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर कई तरह की अफवाह नजर आती है.
यह भी पढ़ें- संकट की घड़ी में पड़ोसी राज्यों के काम आएगा राजस्थान, जांच सुविधा कराएगा उपलब्ध
वहीं इस बदलाव को लेकर व्यापारी खासा खुश है. लोगों का व्यापार बढ़ने लगा है. सभी सेक्टरों में लोगों की आवाजाही बढ़ने लगी है. इस हालातों को देखते हुए आने वाले समय में व्यापारियों को खासी उम्मीद है. हालांकि प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों को जागरूक करने और सावधानी बरतने की भी सलाह दी जा रही है.