ETV Bharat / city

अलवर: कोतवाली थाना पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 4:49 AM IST

crackdown on illegal liquor, illegal liquor in Alwar
कोतवाली थाना पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अलवर पुलिस की कार्रवाई जारी है. कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को बहरोड़ टी प्वॉइंट के पास से अवैध शराब बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से अवैध शराब के 53 पव्वे भी जब्त किए हैं.

अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के कारण शहर के दूसरे क्षेत्रों में अवैध शराब की तस्करी के मामले बढ़ने लगे हैं. शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने बहरोड़ टी प्वॉइंट के पास अवैध शराब बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी लॉकडाउन को तोड़कर दूसरे इलाकों में जाकर अवैध शराब बेचता था. जिसको पुलिस ने देर रात 53 पव्वे शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

कोतवाली थाना पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

पुलिस ने आरोपी का अस्पताल में मेडिकल करवाया, जिसके बाद उसको कोर्ट में पेश किया जाएगा. अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस के थाना अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बहरोड़ रोड पर बहरोड़ टी प्वॉइंट के समीप अवैध रूप से देसी शराब बेच रहा है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची. मौके पर अवैध रूप से शराब बेच रहा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने कुछ दूरी पर ही उस युवक को पकड़ लिया.

पढ़ें- नकली घी बनाने की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई, 150 टीन घी जब्त, 4 युवक हिरासत में

इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी योगेश जाटव निवासी दिल्ली दरवाजा बाहर थाना कोतवाली को 53 देशी शराब के पव्वे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये अवैध देसी शराब बेचने का आदतन अपराधी है. पहले भी कई बार अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा जा चुका है. पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.