ETV Bharat / city

अलवर: Corona Guideline की उड़ रही धज्जियां, वीकेंड लॉकडाउन के बाद बाजारों में उमड़ी भीड़

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 12:50 PM IST

अलवर के बाजारों में भीड़, अलवर में लॉकडाउन, अलवर लॉकडाउन न्यूज,alwar news, अलवर पुलिस
अलवर में वीकेंड लॉकडाउन के बाद बाजारों में उमड़ी भीड़

अलवर में वीकेंड लॉकडाउन के अगले ही दिन बाजारों में भीड़ उमड़ गई. बाजारों में लोग ना तो गाइडलाइन की परवाह कर रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन.

अलवर. कोरोना (corona) की तीसरी लहर या दोबारा संक्रमण के बढ़ने के डर से राज्य सरकार ने कुछ पाबंदियां रखी हुई है. जिसमें बाजारों को नियमित समय तक खोलने व सप्ताह में 2 दिन लॉकडाउन मान्य है. लेकिन शहर में शनिवार रविवार के वीकेंड लॉकडाउन के अगले ही दिन बाजारों में भीड़ उमड़ गई है.

अलवर में वीकेंड लॉकडाउन के बाद बाजारों में उमड़ी भीड़

बाजारों में लोग ना तो गाइडलाइन (corona guideline) की परवाह कर रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन. गर्मी के चलते लोगों के चेहरे से मास्क या तो गायब मिले या गले में लटके हुए. वहीं प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में दिखाई गई सख्तियां भी अब नदारद है.

नगर परिषद के आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार बाजारों को खोलने और बंद करने की समय सीमा निर्धारित की गई है. इसके अलावा हफ्ते में 2 दिन शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन घोषित किया हुआ है. केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेगी.

पढ़ें: सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों से जयपुर पुलिस ने वूसला 26 लाख 44 हजार 800 रुपए जुर्माना

वहीं बाजारों में कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नगर परिषद (City Council) , एंटी कोरोना व जॉइंट इंनफ़ोर्सनेट की टीमों के द्वारा कराई जा रही है. पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर चालान व सीज की कार्रवाई तो वहीं खरीदारी करने आए लोगों पर भी चालान की कार्रवाई की जा रही हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन व जिला प्रशासन की सख्ती के चलते कोरोना की द्वितीय लहर पर प्रदेश-देश ने लगभग काबू पा लिया है. नए संक्रमित मरीजों की कम संख्या व कोरोना मरीज मुक्त होते अस्पताल इसके उदाहरण है. जिसके चलते बाजारों के समय में भी बदलाव किया गया तो वहीं गाइडलाइन में भी ढील दी गई.

पढ़ें: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों और विधवा हुई महिलाओं के लिए सरकार का बड़ा एलान

गरीबों को किया गया राशन किट का वितरण

गरीबों को किया गया राशन किट का वितरण

अलवर में जन कल्याण विकास समिति (Jan Kalyan Vikas Samiti) की ओर से गरीब व असहाय लोगों को राशन किट का वितरण किया गया तो वहीं जिला एसपी सहित जिला कलेक्टर स्टाफ को इंडियन स्काउट एंड गाइड फेलोशिप की तरफ से टोकन ऑफ रिकॉर्ड के रूप में शीतल पेय की बोतलें प्रदान की गई. जिला राजस्थान अलवर जिला स्काउट गाइड (Alwar District Scout Guide) के महामंत्री मधुसूदन शर्मा और जनकल्याण विकास समिति के सदस्य जगदीश वर्मा ने इस बारे में ईटीवी भारत से बातचीत की.

पढ़ें: अलवर : शहर में पेयजल का संकट, भीषण गर्मी में दिव्यांग, बुजुर्ग और सफाईकर्मी महिलाएं पहुंची जलदाय विभाग

पानी की समस्या से लोग परेशान, रोड़ कर दिया जाम

पानी की समस्या से परेशान लोगों ने रोड़ कर दिया जाम

अलवर में एनईबी थाना (NEB police station) क्षेत्र अंतर्गत गुरुद्वारे के समीप लोगों ने पानी की समस्या को लेकर रोड जाम कर दिया. करीब घंटे भर चले प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे सड़क पर बैठ गए. लोगों द्वारा प्रशासन की अनदेखी के कारण अपने स्तर पर फंड इकट्ठा करके लाइन मिलान का कार्य किया गया तो जलदाय विभाग (water supply department) के एईएन मौके पर पहुंचे व लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी. वार्ड नंबर 46 की पार्षद शशिकला ने मामले को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.