ETV Bharat / city

नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त को दस साल की सजा, 38 हजार का अर्थदंड

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 7:03 PM IST

Alwar news, अलवर की खबर
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त को दस साल की सजा

अलवर विशिष्ट न्यायलय (पॉक्सो एक्ट संख्या-2) में नाबालिग के अपरण और दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त को 10 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 38 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया.

अलवर. विशिष्ट न्यायालय (पॉक्सो एक्ट संख्या-2) के न्यायाधीश राजवीर सिंह ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 38 हजार रुपए अर्थदंड आदेश भी दिया गया. जानकारी के अनुसार उक्त प्रकरण में कोर्ट में पीड़िता घटना से मुकर गई थी, लेकिन न्यायालय से साक्ष्यों के आधार अभियुक्त को दोषी मानते हुए सजा सुनाई गई है.

पढ़ेंः धौलपुर: विवाहिता की संदिग्ध मौत, पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप...मोर्चरी में ही भिड़े दोनों पक्ष

विशिष्ट लोक अभियोजक अशोक कुमार सैनी ने बताया कि अलवर जिले के एक ग्रामीण इलाके से 4 नवम्बर 2016 को 12 वर्षीय स्कूली बालिका को स्कूल के रास्ते से आरोपी नेतराम उर्फ कलुवा (38) पुत्र रामचरण निवासी खेरली रेल वैन में बैठाकर ले गया. वह बालिका को बेंगलुरु ले गया और उसके साथ शादी कर ली. बालिका को तीन-चार महीने अपने साथ बेंगलुरु में रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया. जिससे बालिका गर्भवती हो गई.

घटना के सम्बन्ध में पीड़िता के पिता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस ने बालिका को बेंगलुरु से दस्तयाब कर आरोपी नेतराम को गिरफ्तार किया. उस दौरान बालिका 4 माह की गर्भवती थी. प्रकरण में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया, लेकिन पीड़िता ने कोर्ट में कहा कि उसके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ.

पढ़ेंः कोटा: पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों का टूटा कहर, घर में घुसकर लाठियों और लात घूसों से किया वार...घायल महिला की मौत

न्यायालय ने मेडिकल और एसएफएल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर नेतराम उर्फ कलुवा (38) पुत्र रामचरण निवासी खेरली रेल को दोषी माना. इसके बाद अभियुक्त नेतराम को सोमवार को 10 साल के कठोर कारावास और 38 हजार रुपए अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई.

Last Updated :Sep 28, 2021, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.