ETV Bharat / city

अलवर में नवसृजित 3 नगर पालिका की 2 पंचायतों में नहीं होंगे चुनाव, ये है वजह

author img

By

Published : Oct 25, 2020, 12:39 PM IST

अलवर में नवसृजित 3 नगर पालिका की 2 पंचायतों ने पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी गई है. जानकारी के मुताबिक तीन नगर पालिकाओं की 2 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव अभी डीएलबी के पास विचाराधीन है. इस वजह से यह निर्णय लिया गया है.

three municipality in Alwar stopped panchayat elections, Alwar latest news,  राजस्थान न्यूज इन हिंदी
तीन नगर पालिका की दो पंचायतों ने रोके गए चुनाव

अलवर: राज्य चुनाव आयोग ने अलवर सहित 12 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव का कार्यक्रम अभी रोक दिया है. जिले में नवसृजित तीन नगर पालिकाओं की 2 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव अभी डीएलबी के पास विचाराधीन हैं. इसलिए राज्य चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषित जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव कार्यक्रम से फिलहाल अलवर जिले को अलग रखा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को प्रदेश में पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य प्रधान जिला प्रमुख चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है.

तीन नगर पालिका की दो पंचायतों ने रोके गए चुनाव

हाल ही में सरकार की तरफ से अलवर में रामगढ़, लक्ष्मणगढ़ और बानसूर में नई नगरपालिका बनाई गई है. इसमें रामगढ़ में नई नगर पालिका से कोई भी गांव पंचायत प्रभावित नहीं ह, लेकिन लक्ष्मणगढ़ में नई नगरपालिका के सजन से ग्राम पंचायत चिमरावली गोड प्रभावित हुई है. इसलिए पिछले दिनों पंचायत राज संस्था के सरपंच और पंच के चुनाव भी ग्राम पंचायत चिमरावली गोड में नहीं हो सके.

राज्य निर्वाचन आयोग ने नहीं की घोषणा...

यह ग्राम पंचायत अभी तक नवसृजित नगरपालिका में भी नहीं जुड़ी है. इसी तरह से बानसूर में नई नगरपालिका के सर्जन के चलते ग्राम पंचायत लेकड़ी प्रभावित हुई. यहां भी पिछले दिनों सरपंच पद के चुनाव नहीं हुए, ना ही यह ग्राम पंचायत अभी तक नगर पालिका में जुड़ी है. नवसृजित नगर पालिकाओं के कारण यहां भी ग्राम पंचायत प्रभावित हुई हैं. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी चुनाव की घोषणा नहीं की है. इसमें अलवर जिला भी शामिल है.

आपत्ति पत्र 16 अक्टूबर तक मांगे गए...

नई नगर पालिकाओं के सर्जन के कारण प्रभावित ग्राम पंचायतों के लिए आपत्ति पत्र 16 अक्टूबर तक मांगे गए थे. अलवर जिले में नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ की ग्राम पंचायत चिमरावली गोड़ और बानसूर की ग्राम पंचायत लेकड़ी के प्रस्ताव भी 16 अक्टूबर को मिले हैं. जिला प्रशासन ने इन दोनों ग्राम पंचायतों के दावे और आपत्तियों को डीएलबी को भेजा है. दोनों ही ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव अभी डीएलबी में विचाराधीन है.

यह भी पढ़ें: Special: कांग्रेस और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना नगर निगम चुनाव, जानें जयपुर, जोधपुर और कोटा की ताजा स्थिति?

जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से पिछले दिनों अलवर जिले की नगर पालिका, तिजारा, बहरोड़, किशनगढ़ बास, खैरथल, खेड़ली, राजगढ़ में पार्षद पद का आरक्षण तय करने के लिए लॉटरी निकाली थी. जबकि जिले में 6 नगर पालिका रामगढ़ लक्ष्मणगढ़ विभाग की लॉटरी निकालना विशेष है. डीएलबी से दोनों ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव पर फैसले के बाद तीनों नगर पालिकाओं की लॉटरी निकल सकती है. ऐसे में अलवर में नगर पालिकाओं के चुनाव नहीं होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.