ETV Bharat / city

74 बार रक्तदान करने के बाद आज भी फिट हैं अजमेर के रक्तदाता सोमरत्न आर्य

author img

By

Published : Jun 14, 2022, 9:56 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 11:50 PM IST

अजमेर के समाज सेवी सोमरत्न आर्य 68 साल के हो चुके हैं. वे जीवन में रिकॉर्ड 74 बार रक्तदान कर चुके (Somratan Arya donated blood for 74 times) हैं. उनका मानना है कि रक्तदान करने के चलते वे आज भी पूरी तरह से फिट हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में आर्य ने अपने इस रक्तदान के जूनून के बारे में खुलकर बात की है.

World blood donor day, this Ajmer man donated blood for 74 times
74 बार रक्तदान करने के बाद आज भी फिट हैं अजमेर के रक्तदाता सोमरत्न आर्य

अजमेर. रक्तदान के लिए सरकार और गैर सरकारी संस्थाएं जागरुकता अभियान चलाती हैं. कुछ लोग हालातों में तो कुछ अपनों के प्राण संकट के चलते रक्तदान करते हैं. लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रो में ही नहीं शहरी क्षेत्रों में बढ़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनको रक्तदान करने को लेकर कई भ्रांतियां हैं. ऐसे लोगों को उन रक्तवीर को बारे में जान लेना चाहिए जिन्होंने दर्जनों बार रक्तदान किया है और आज भी वे स्वस्थ जिंदगी जी रहे हैं. ऐसे रक्तदाताओं में अजमेर के समाज सेवी सोमरत्न आर्य का नाम भी है. आर्य 74 बार रक्तदान कर चुके हैं और 68 वर्ष की आयु में भी पूरी तरह स्वस्थ हैं. ईटीवी भारत ने रिकॉर्ड रक्तदान करने वाले सोमरत्न आर्य से की खास बातचीत...

ईटीवी भारत ने वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर अजमेर में रिकॉर्ड रक्तदान करने वाले रक्तवीर सोमरत्न आर्य से खास बातचीत की. आर्य भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन सियासी पहचान से ज्यादा उनकी पहचान समाज सेवी के रूप में है. आर्य कई सामाजिक संगठन से जुड़कर सेवा कार्यो में तत्पर रहते हैं. वे आर्य समाज से भी जुड़े हैं. आर्य ने बताया कि 26 वर्ष की उम्र से रक्तदान करते रहे हैं. वे वर्ष में 3 से 4 बार रक्तदान करते थे. 65 वर्ष की आयु होने से पहले तक वह 74 बार रक्तदान कर चुके हैं. जिसका रिकॉर्ड जेएलएन अस्पताल के ब्लड बैंक के पास मौजूद है.

अजमेर के इस समाज सेवी ने किया 74 बार रक्तदान...

पढ़ें: World Blood Donor Day: चलते फिरते ब्लड बैंक हैं वाराणसी के सौरभ, अब तक कर चुके हैं 137 बार रक्तदान

बड़े भाई के लिए किया रक्तदान, लेकिन रक्त नहीं आया काम: आर्य ने बताया कि 1990 में 26 वर्ष की आयु में पहली बार अपने बड़े भाई के लिए रक्तदान किया था. लेकिन उनका रक्त भाई को काम नहीं आ सका. मुम्बई में उनके बड़े भाई का हार्ट का ऑपरेशन हुआ था. उन्हें 9 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी. रिश्तेदार और परिचित रक्त देने के लिए तैयार हो गए और रक्तदातों के नाम की सूची तैयार की गई. इसमें उनका नाम भी शामिल था.

जब उनके रक्त देने की बारी आई तो उनके शरीर से 300 एमएल रक्त निकाला जाना था, लेकिन 100 एमएल रक्त शरीर के बाहर आने के बाद उन्हें चक्कर आने लगे. उनके शरीर से रक्त निकालना बंद हो गया. चिकित्सकों ने कहा कि यह रक्त अब काम नहीं आ सकता है, इसे फेंकना पड़ेगा. आर्य बताते हैं कि चिकित्सक की यह बात उन्हें चुभ गई और तब से ही उन्होंने ठान लिया कि वह खुद को रक्तदाता के रूप में तैयार करेंगे. अजमेर आकर वह कई समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े और वर्ष में 3 से 4 बार रक्तदान करने (How many times one can donate blood) लगे. 65 वर्ष की आयु तक उन्होंने रक्तदान किया. इसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें रक्त देने से मना​ किया है.

पढ़ें: World Blood Donor Day: जयपुर का ऐसा शख्स जो हर खुशी पर करता है 'महादान'

74 बार रक्तदान के बाद भी फिट: आर्य बताते हैं कि उनकी आयु 68 वर्ष की हो चुकी है, लेकिन उन्हें कोई बीमारी नहीं है. अपने फिट होने का कारण वह रक्तदान को बताते हैं. आर्य का कहना है कि शरीर से जितनी बार भी पुराना खून निकाला जाता है, उतना ही नया खून तेजी से शरीर में बनने लगता है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को रक्तदान करने के बाद एक दो घंटे थकावट सी लग सकती है, लेकिन इससे घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. अगले 24 घण्टे में उतना ही खून शरीर में बन जाता है, जितना खून शरीर से निकाला गया है.

नहीं पूछा किसको चढ़ा रक्त: आर्य ने बताया कि रक्तदान कई बार किया. उनका ब्लड ग्रुप O पॉजिटिव है जो सर्वदाता है. उन्होंने कहा कि रक्त देने से पहले और बाद में उन्होंने कभी यह नहीं पूछा कि उनका रक्त किसको चढ़ाया जाएगा या उनके रक्त से किसकी जान बची है. आर्य ने कहा कि मेरा मानना है कि ऐसा जानने से मुझमें अभिमान आ सकता था. इसलिए कभी ऐसी बात पर गौर नहीं किया. उन्होंने कहा कि मेरे साथ कई परिचित लोग भी रक्तदान से जुड़े हुए थे. वे उनसे कहीं आगे निकल गए. आर्य ने कहा कि वह आज एक दम फिट हैं, इसका सबसे बड़ा कारण रक्तदान ही है.

पढ़ें: National Voluntary Blood Donotion Day : रघु शर्मा की अपील- ब्लड करें डोनेट, इससे बच सकती है 4 लोगों की जिंदगी

रक्तदान करने में लोग नहीं करें संकोच: आर्य ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि रक्तदान करने में वह बिल्कुल भी संकोच नही करें. बल्कि रक्तदान करने के बाद शरीर मे नया रक्त बनने से स्फूर्ति आती है. हर व्यक्ति को वर्ष दो या तीन बार रक्तदान करना चाहिए. जिससे रक्त की आवश्यकता पड़ने पर मरीज की जान बच सके.

Last Updated : Jun 14, 2022, 11:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.