ETV Bharat / city

कोर्ट से अवमानना नोटिस के बाद भी नहीं चेता नगर निगम, जर्जर मकान के कमरे की पट्टियां गिरीं... महिला की दबकर मौत

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 9:02 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 10:28 PM IST

जर्जर मकान की पट्टियां गिरने से एक बुजुर्ग महिला की दबकर मौत हो गई. अजमेर शहर में चार दिवारी स्थित जर्जर मकान को लेकर हाईकोर्ट खंडपीठ की ओर से मुख्य सचिव और नगर निगम आयुक्त को अवमानना नोटिस भी दिया गया था. इसके बाद भी नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे ये हादसा हो गया.

अजमेर में हादसा, जर्जर मकान , महिला की मौत, accident in ajmer , dilapidated house, woman's death
हादसे में महिला की मौत

अजमेर. अजमेर शहर में चार दिवारी स्थित जर्जर मकान को लेकर हाईकोर्ट खंडपीठ की ओर से मुख्य सचिव और नगर निगम आयुक्त को अवमानना नोटिस मिलने के बावजूद जर्जर मकानों के विरुद्ध नगर निगम ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. शनिवार को पट्टी कटला स्थित नए लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास ट्रस्ट के बड़े मकान की पट्टियां गिरने से एक महिला की मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार जिस वक्त मकान में हादसा हुआ उस वक्त 60 वर्षीय पुष्पा देवी अपने कमरे में सो रही थी. अचानक कमरे की दो पट्टियां उसके ऊपर गिर गई. पट्टियां गिरने से हुई आवाज से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पट्टियों के नीचे दबी महिला को रिश्तेदारों ने निकाला और उसे तत्काल जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

हादसे में महिला की मौत

पढ़ें-नागौर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 3 घायल

जर्जर मकान को चिन्हित करने के लिए क्षेत्र के पार्षद ने नगर निगम को भी पत्र लिखा था लेकिन उसके बावजूद नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं ट्रस्ट से जुड़े हैं लोगों ने भी जर्जर मकान की मरम्मत नहीं करवाई है. बताया जा रहा है कि बड़े मकान में कई किराएदार वर्षों से रह रहे हैं. ट्रस्ट और किरायेदारों के बीच विवाद है. यही वजह है कि ट्रस्ट मकान की मरम्मत में कोई रुचि नहीं ले रहा है. जानकारी के मुताबिक मकान 100 वर्ष पुराना बताया जा रहा है.

पढ़ें- राजसमंद में हादसाः दो कारों की भिड़ंत में एक व्यक्ति कि मौत हो गई, चार घायल

क्षेत्र के पार्षद अशोक मुद्गल ने बताया कि मकान पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. यह मकान नया लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट के अधीन है. ट्रस्ट को भी कई बार मरम्मत के लिए कहा जा चुका है और नगर निगम को भी लिखित में जर्जर मकान को चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है लेकिन फिर भी निगम की सूची में यह मकान शामिल नहीं है.

घटना की जानकारी देते हुए घायल महिला के रिश्तेदार ने बताया कि जोर की आवाज के साथ कमरे की पट्टियां गिरी थीं. कमरे में 60 वर्षीय पुष्पा देवी सो रही थी. आवाज सुनकर कमरे की ओर दौड़े तो देखा कि पट्टियों के नीचे पुष्पा दबी हुई थी. मलबा हटाकर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.

Last Updated : Aug 7, 2021, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.