ETV Bharat / city

अजमेर में ATM से छेड़छाड़ कर 20 लाख रुपए से अधिक की ठगी

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 6:15 PM IST

अजमेर में ठगी  एटीएम में चोरी  क्राइम इन अजमेर  crime in ajmer  ATM theft  cheating in ajmer  ATM tampering  ATM fraud
20 लाख रुपए से अधिक की ठगी

बैंकों के ATM के साथ छेड़छाड़ कर अवैधानिक रूप से निकासी करने के मामले अजमेर में फिर सामने आए हैं. शहर के चार थानों में अवैधानिक रूप से रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बैंक के मैनेजरों ने मामले दर्ज करवा दिए हैं.

अजमेर. शहर में ठगों के हौसले किस कदर बुलंदी पर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अजमेर में एक ही दिन में चार थाना क्षेत्रों में एटीएम से छेड़छाड़ कर लाखों रुपए की ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है. यह चारों वारदातें एक ही तरह से अंजाम दी गई है. यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्जकर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:

क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में 9 लाख रुपए से अधिक की ठगी

क्लॉक टावर थाना एएसआई दयानंद शर्मा ने बताया, स्टेशन रोड स्थित एसबीआई बैंक शाखा की एटीएम बूथ से बदमाशों ने छेड़छाड़ करते हुए करीब नौ लाख 90 हजार रुपए निकाल लिए हैं. ठगी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई, फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों के साथ ही उनकी हरियाणा नंबर वाली कार का फुटेज भी कैद हुआ है. वहीं डिग्गी बाजार एरिया में एसबीआई एटीएम से चार लाख 60 हजार रुपए की चोरी हुई है. साथ ही रामगंज थाना एरिया में भी एक लाख 22 हजार रुपए की चोरी हुई है.

20 लाख रुपए से अधिक की ठगी

क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में चार लाख रुपए से अधिक की ठगी

अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली वैशाली नगर स्थित एटीएम पर बदमाशों ने विभिन्न ब्रांच से चार लाख 90 हजार रुपए के साथ ही 70 हजार रुपए भी निकाल लिए हैं. रवीश कुमार सामरिया ने बताया, थाने पर उपस्थित होकर ब्रांच मैनेजर ने एटीएम के जरिए धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाए हैं. यह पूरा प्रोसेस एटीएम बूथ की सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका है.

यह भी पढ़ें:

पैसे निकालते वक्त बदमाशों ने स्केल के जरिए एटीएम शटर को बंद होने से रोक दिया था, जिसकी वजह से मशीन के पास वापस यही मैसेज गया कि संबंधित ट्रांजेक्शन करने वाले व्यक्ति ने पैसे नहीं निकाले हैं. इस तरह मशीन से दोबारा पैसे उसी एकाउंट में क्रेडिट हो गए. इस तरह बदमाशों ने कैश भी निकाल लिया और वापस अपने एकाउंट में पैसे भी क्रेडिट करवा दिए. पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

अलवर गेट थाना क्षेत्र में 1 लाख रुपए की ठगी

अलवर गेट थाना क्षेत्र में भी बदमाशों ने एसबीआई बैंक के एटीएम बूथ से छेड़छाड़ कर एक लाख रुपए की राशि निकाल ली. अलवर गेट थाने के उपनिरीक्षक दातार सिंह ने बताया, आरोपियों ने मदार स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर यह राशि निकाली है, जिसकी रिपोर्ट बैंक प्रबंधन ने थाने पर दर्ज करवाई है. अलवर गेट थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:

एक ही गिरोह के शातिर सदस्यों ने दिया वारदात को अंजाम

बताया जा रहा है कि चारों थाना क्षेत्रों में एटीएम से छेड़छाड़ कर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले सभी लोग एक ही गिरोह के शातिर सदस्य हैं. आरोपियों की हरियाणा के नंबर वाली कार शहर के विभिन्न स्थानों पर घूमते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. पुलिस का अनुमान है, इस वारदात को मेवात क्षेत्र के लोगों ने अंजाम दी है. फिलहाल, तीनों थानों की पुलिस इन वारदातों में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.