अजमेर में बधाई के लिए भिड़े किन्नरों के दो गुट, थाने में मचाया हंगामा ..

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 4:26 PM IST

Transgenders fight over area of work in Ajmer, case against two groups filed

अजमेर के क्लॉक टॉवर थाने में किन्‍नरों के दो गुटों ने जमकर हंगामा (Transgenders uproar in Ajmer police station) किया. किन्‍नरों के एक गुट का आरोप है कि दूसरा गुट बिना बताए शहर में जजमानी करता है. जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि उन्‍हें शादियों के सीजन में साथ रखा जाता है, बाद में निकाल दिया जाता है. निकालने के दौरान उनके पास जीीवनयापन को कोई रास्‍ता नहीं होता है.

अजमेर. अजमेर में किन्नरों के दो गुटों के बीच झड़प हो (Transgender groups clash in Ajmer) गई. दोनों गुट के किन्नर क्लॉक टॉवर थाने और थाने में हंगामा कर दिया. इस बीच कई किन्नरों ने अर्धनग्न होकर अश्लील हरकतें भी की. किन्नर हंगामा करते रहे और पुलिस मूक दर्शक बन कर रही. किन्नरों ने पुलिस थाने में भी आपस में हाथापाई की. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग का मुकदमा दर्ज किया है.

किन्नर गुरु काजल ने का आरोप है कि पांच किनारों को गुट में सशर्त रखा था कि वह हवेली पर व्यवस्थाएं संभालेंगी. उनसे स्टाम्प भी लिखवाया था, लेकिन उन पांच किन्नरों ने शहर में बिना बताए जजमानी शुरू कर दी. जबकि जजमानी के लिए अलग टोली है. बावजूद इसके अन्य बाहरी लोगों के साथ यह किन्नर शर्तो को तोड़ अवैध रूप से जजमानी कर रहे हैं और जजमानों पर अधिक धन देने का दबाव बना रहे हैं. काजल ने दूसरे गुट पर चोरी और अनैतिक कार्य करवाने का भी आरोप लगाया है.

पढ़ें: नकली किन्नर बनना पड़ा महंगा, हुई जमकर धुनाई...Video Viral

किन्नर गुरु काजल का आरोप है कि उसके चेले सुबह बधाई लेने के लिए रामगंज गए थे. जहां सांसी बस्ती में रहने वाली रैना, सामूड़ी एवं सरस्वती और उनके बेटे मनोज, सन्नी, विक्की यह सब टोली बनाकर चलते हैं. काजल का आरोप है कि इन लोगों ने उसके चेलों के साथ मारपीट की. जिसमें दो किन्नर घायल हुए हैं. किन्नरों के दूसरे गुट की सदस्य दिव्या का आरोप है कि किन्नर गुरु काजल, मुस्कान और मनीषा ने उसके साथ मारपीट की.

पढ़ें: Mobile loot gang arrested: मोबाइल लूट के मामले में किन्नर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, लूटे गए फोन बरामद

दिव्या का आरोप है कि शादियों का सावा चलता है, तब किन्नर गुरु काजल उनको साथ रखती है. सावा खत्म होने के बाद उन्‍हें डेरे से बाहर निकाल दिया जाता है. यह हमारे साथ अन्याय हैं. हम कहां जाएं और कहां रहें. दिव्‍या का कहना है कि उन्‍हें डेरे से निकाले हुए 10 दिन बीत चुके हैं. आज उनके साथ मारपीट हो गई. उन्होंने कहा कि जीवनयापन करने के लिए उन्‍हें भी इलाका चाहिए, जहां बधाई लेकर जीवन बसर कर सकें. क्लॉक टावर थाना पुलिस ने दोनों ही गुटों से शिकायत लेकर दोनों ही गुटों के खिलाफ शांतिभंग की धारा में मुकदमा दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.