ETV Bharat / city

नर्सिंग कॉलेज से लाइट फिटिंग का सामान चोरी, मामला दर्ज

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 7:43 PM IST

अजमेर में चोरों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. जहां सोमवार को एक बार फिर चोरों ने नर्सिंग कॉलेज से लाइट फिटिंग का सामान चुरा लिया और मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

अजमेर में चोरी की वारदात बढ़ी, Theft incidents in Ajmer increased
लाइट फिटिंग सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ

अजमेर. शहर में चोरी की वारदातों का दौर लगातार जारी है. जहां सोमवार को एक बार फिर रामगंज थाना क्षेत्र स्थित नर्सिंग कॉलेज से लाइट फिटिंग का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लाइट फिटिंग सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ

रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बकरा मंडी के पास स्थित संत फ्रांसिस नर्सिंग कॉलेज में बिजली फिटिंग का काम चल रहा है. बिजली के वायर के बंडल और अन्य सामान वहां रखा हुआ था. जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया. जिसकी शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है.

पढे़ंः नागौरः LMHRC में की गई नामांकन वापसी की प्रक्रिया, दो प्रत्याशियों ने वापस लिए नाम

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बाद बेरोजगारी के कारण अपराधियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अजमेर में भी जहां अपराध अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है, तो वहीं चोरी की वारदातें भी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. पुलिस है कि इन्हें रोकने में फिलहाल सफल नहीं हो पा रही है. हेड कांस्टेबल किशन सिंह के अनुसार चोरी किए गए माल की कीमत 3 लाख रुपय बताई जा रही है. जिस पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.