ETV Bharat / city

चोरों ने न्यायिक अधिकारी के सूने मकान को बनाया निशाना, लाखों के जेवर और नकदी पार

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 5:25 PM IST

अजमेर में एक न्‍यायिक अधिकारी के सूने घर में चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने लाखों के जेवर और नकदी चुरा (Theft in residence of judicial officer in Ajmer) ली. न्‍यायिक अधिकारी के पड़ोसी ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है.

Theft in residence of judicial officer in Ajmer
चोरों ने न्यायिक अधिकारी के सूने मकान को बनाया निशाना, लाखों के जेवर और नगदी पार

अजमेर. जिले में चोरों ने एक न्यायिक अधिकारी के मकान को निशाना बनाया है. टैक्स बोर्ड में न्यायिक अधिकारी अपने परिवार के साथ उड़ीसा यात्रा पर गए है. पीछे से चोरों ने उनके मकान से लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर (Theft in residence of judicial officer in Ajmer) दिया. पड़ोसी ने क्रिश्चियन गंज थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

अजमेर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं है. चोरों ने टैक्स बोर्ड के एक न्यायिक अधिकारी सुकेश कुमार जैन के घर को निशाना बनाया है. देर रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और मकान में मौजूद 7 अलमारियों के चोरों ने ताले तोड़कर पूरा सामान खंगाला. चोर अपने साथ कीमती सामान ले गए, शेष सामान बिखेर गए.

पढ़ें: Jodhpur Loot Case: ज्वेलर से लाखों का जेवर लूट कर बदमाश फरार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

न्यायिक अधिकारी के मकान के सामने रहने वाले पड़ोसी प्रभात सोगानी ने बताया कि सुकेश कुमार जैन अपने परिवार के साथ ओडिशा यात्रा पर गए हैं. फोन के जरिए उन्हें घर में हुई वारदात के बारे में बताया गया. सोगानी ने बताया कि सुबह जब होमगार्ड ड्यूटी पर आया, तब उसने घर का ताला टूटा देखा, तो चोरी का शक हुआ. तब उसने पड़ोसी प्रभाव सोगानी को मामले की जानकारी दी. पड़ोसी के आने पर दोनों ने मकान के भीतर जाकर देखा, तो मकान में सामान बिखरा हुआ था और कीमती सामान गायब था.

पढ़ें: Theft revealed in Dungarpur: डॉक्टर दंपत्ति के घर से 25 लाख के जेवर चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार, गुजरात और राजस्थान में 100 से ज्यादा वारदातों को दिया है अंजाम

न्यायिक अधिकारी ने फोन पर बताया कि चांदी की एक मूर्ति, जेवर और करीब 50 हजार रुपए नगदी अलमारियों में थी. इसके अलावा कीमती सामानों की सूची देखकर ही नुकसान का आकलन उनके आने पर किया जाएगा. मौके पर पहुंचे क्रिश्चियन गंज थाना के एएसआई कानाराम ने बताया कि पड़ोसी प्रभात सोगानी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.