ETV Bharat / city

अजमेर में जरूरतमंदों को मिलेगा 1 रुपये में भोजन, स्वाभिमान भोज रसोई का 13 अक्टूबर को होगा शुभारंभ

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 11:08 PM IST

सामाजिक सरोकार निभाते हुए जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष उद्योगपति और समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला की पहल पर अजमेर में स्वाभिमान भोज रसोई का शुभारंभ अलवर गेट पर 13 अक्टूबर को किया जाएगा. अजमेर में भी 1 रुपए में स्वाभिमान भोज रसोई जरूरतमंदों को भरपेट भोजन उपलब्ध करवाएगी.

Swabhiman Bhoj Rasoi launched in Ajmer on October 13, the needy will get food for Re 1
अजमेर में स्वाभिमान भोज रसोई का 13 अक्टूबर को शुभारंभ, जरूरतमंदों को मिलेगा 1 रुपए में भोजन

अजमेर. सामाजिक सरोकार निभाते हुए जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष उद्योगपति और समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला की पहल पर अजमेर में स्वाभिमान भोज रसोई का शुभारंभ अलवर गेट पर 13 अक्टूबर को किया जाएगा. दिल्ली सांसद गौतम गंभीर की तर्ज पर अजमेर में भी 1 रुपए में स्वाभिमान भोज रसोई जरूरतमंदों को भरपेट खाना उपलब्ध करवाएगी.

जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल और शिव कुमार बंसल ने बताया कि स्वाभिमान भोज रसोई के शुभारंभ में कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई, जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला, राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान के सह प्रभारी तरुण कुमार शिरकत करेंगे.

पढ़ें. Special : आधुनिकता की होड़ में फीकी पड़ रही गुलाबी नगरी की चमक, धूमिल हो रही ऐतिहासिक विरासत

जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प 'कोई भूखा ना सोए' के तहत दिहाड़ी मजदूरों निर्धन असहाय दिव्यांग और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए अजमेर में स्वाभिमान भोज की स्थापना की गई है. उन्होंने बताया कि स्वाभिमान भोज में जरूरतमंदों को शुद्ध सात्विक पोष्टिक आहार मात्र 1 रुपए में दिया जाएगा. 1 रुपए दीजिए और स्वाभिमान से खाना खाइए.

उन्होंने बताया कि स्वाभिमान भोज में प्रथम चरण में प्रतिदिन 500 व्यक्तियों को शुद्ध सात्विक और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. स्वाभिमान भोज में जरूरतमंदों के आवागमन को देखते हुए धीरे-धीरे संख्या बढ़ाई जाएगी. दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की ओर से चलाई जा रही रसोई की तर्ज पर ही अजमेर में जरूरतमंदों को आहार उपलब्ध कराने के लिए जवाहर फाउंडेशन की ओर से स्वाभिमान भोज की स्थापना की गई है.

अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, विधायक राकेश पारीक बाबूलाल नागर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव महेंद्र सिंह रलावता, उद्योगपति हेमंत भाटी पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती पूर्व मेयर कमल बाकोलिया ने जवाहर फाउंडेशन की इस पहल का स्वागत किया है. स्वाभिमान भोज रसोई की स्थापना से जरूरतमंदों को राहत मिलेगी. इस अवसर पर अजमेर दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी हेमंत भाटी के नेतृत्व में सोमवार से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को भोजन के लिए प्रेरित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.