ETV Bharat / city

अजमेर में चेटीचंड महोत्सव पर सिंधी समाज के युवक-युवतियों ने निकाली हेलमेट रैली

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 10:58 PM IST

Ajmer news, helmet rally in ajmer
अजमेर में चेटीचंड महोत्सव पर सिंधी समाज के युवक-युवतियों ने निकाली हेलमेट रैली

अजमेर में सिंधी समाज 16 दिवसीय चेटीचंड महोत्सव मना रहा है. महोत्सव के अंतर्गत सिंधी युवा संगठन ने विशाल हेलमेट रैली निकाली. दुपहिया वाहनों पर सवार युवक-युवतियों ने रैली के माध्यम से आमजन को दुपहिया वाहन चलाने और कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने का संदेश दिया.

अजमेर. सिंधी युवा संगठन की ओर से शनिवार को सिंधियत दिवस के उपलक्ष में सिंधी समाज के सैकड़ों युवक-युवतियों ने दुपहिया वाहन से हेलमेट रैली निकाली. डिग्गी चौक स्थित झूलेलाल मंदिर से हेलमेट रैली को रवाना किया गया. हेलमेट रैली में सैकड़ों युवक युवतियां अपने दुपहिया वाहन लेकर शामिल हुए. इस दौरान सिंधी युवा संगठन की ओर से लोगों को निशुल्क हेलमेट और मास्क भी वितरित किए गए. रैली पड़ाव, कवंडसपुरा, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार होते हुए दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल मंदिर पर संपन्न हुई.

अजमेर में चेटीचंड महोत्सव पर सिंधी समाज के युवक-युवतियों ने निकाली हेलमेट रैली

झूलेलाल जयंती महोत्सव के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि सिंधी समाज 16 दिवसीय चेटीचंड महोत्सव मना रहा है. प्रत्येक दिन महोत्सव समिति की ओर से सिंधी समाज के विभिन्न संगठनों को साथ लेते हुए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके तहत शनिवार को सिंधी युवा संगठन की ओर से हेलमेट रैली का आयोजन किया गया है. हेलमेट रैली के माध्यम से जहां जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है. वहीं सिंधी समाज एकजुट होकर आगे बढ़े, इसके लिए महोत्सव के दौरान ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: पंचायत भवन निर्माण का विरोध कर रहे व्यक्ति पर सरपंच और उसके समर्थकों का हमला

झूलेलाल जयंती समिति के संरक्षक तुलसी सोनी ने बताया कि हेलमेट रैली के दौरान मार्ग में जिन दुपहिया वाहन चालकों के पास हेलमेट नहीं है, उन्हें हेलमेट निशुल्क देकर जागरूक किया जा रहा है. वहीं कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क वितरित किए जा रहे हैं. सिंधी युवा संगठन की ओर से हेलमेट रैली के जरिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है.

Last Updated :Apr 10, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.