ETV Bharat / city

RPSC : 13 सितंबर से 13 नवंबर तक कई प्रतियोगी परीक्षाएं होंगी आयोजित

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 9:25 PM IST

RPSC 13 सितंबर से 13 नवंबर तक कई प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करवाएगा. आयोग परीक्षा आयोजन की तैयारी में जुट गया है. वहीं आरएएस परीक्षा 2021 (प्रारंभिक) 27 और 28 अक्टूबर को होगी.

आरपीएससी, Ajmer news
RPSC

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग 13 सितंबर से 13 नवंबर तक कई प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करवाने जा रहा है. इनमें सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021, असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज एजुकेशन) 2021, एचएम पर्यवेक्षिका स्कूल (संस्कृत एजुकेशन विभाग) 2021, आरएएस (RAS Exam 2021) प्री 2021 और व्याख्याता (आयुर्वेद और इंडियन मेडिकल विभाग) स्क्रीनिंग टेस्ट 2021 परीक्षा होगी. आयोग परीक्षा आयोजन की तैयारी में जुट गया है.

आयोग के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 13 और 15 सितंबर को सब इंस्पेक्टर/ प्लाटून कमांडर (गृह विभाग) परीक्षा 2021 आयोजित होगी. ये परीक्षा 859 पदों के लिए परीक्षा होगी. इसी प्रकार असिस्टेंट प्रोफेसर ( कॉलेज एजुकेशन ) 2020 की परीक्षा 22 से 24 सितंबर, 28 से 6 अक्टूबर और 8 से 9 अक्टूबर को राज्य के समस्त संभागीय मुख्यालय पर विषयवार आयोजित होगी. आयोग के मुताबिक सहायक आचार्य ( कॉलेज शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा 2020 का पहला पेपर 22 सितंबर को होगा. जिसमें जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान सुबह 10 से 12 बजे, हिंदी प्रथम सुबह 9 से 12 बजे, हिंदी द्वितीय दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा.

23 सितंबर को एग्रीकल्चर ( एंटोंमोलॉजी) प्रथम की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक, एग्रीकल्चर ( एंटोंमोलॉजी ) द्वितीय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी. होम साइंस ( क्लॉथिंग टेक्सटाइल ) प्रथम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, होम साइंस ( क्लॉथिंग टैक्सटाइल ) द्वितीय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

यह भी पढ़ें. JEE ADVANCE 2021: नया इन्फॉर्मेशन बुलेटिन जारी, कोरोना में परीक्षा से चूके विद्यार्थी यूनीक रेफरेंस कोड से सीधे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

24 सितंबर को हिस्ट्री प्रथम और हिस्ट्री द्वितीय का पेपर दो पारी में होगा. इसके अलावा होम साइंस ( फूड न्यूट्रिशन ) प्रथम सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं होम साइंस ( फूड न्यूट्रिशन) द्वितीय का पेपर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा. म्यूजिक (वोकल प्रथम) और म्यूजिक ( वोकल द्वितीय ) पेपर सुबह और शाम की पारी में होंगे. 28 सितंबर को जियोग्राफी प्रथम और जियोग्राफी द्वितीय का पेपर दो पारी में होगा. इसके साथ ही होम साइंस (चाइल्ड डेवलपमेंट) प्रथम, होम साइंस ( चाइल्ड डेवलपमेंट ) द्वितीय का पेपर भी दो पारी में होगा.

29 सितंबर को पॉलिटिकल साइंस प्रथम एवं पॉलिटिकल साइंस द्वितीय का पेपर का दो पारियों में होगा. 30 सितंबर को केमिस्ट्री प्रथम और केमिस्ट्री द्वितीय और पंजाबी प्रथम, पंजाबी द्वितीय का पेपर भी दो पारियों में ही होगा. 30 सितंबर को अकाउंटेंसी एंड बिजनेस स्टैटिटिक्स (a.b.s.t) का प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा. 1 अक्टूबर को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारी में होगा. इसी दिन होम साइंस (एजुकेशन एक्सटेंशन) का प्रथम और द्वितीय और टैक्सटाइल डाइंग एंड प्रिंटिंग का प्रथम और द्वितीय पेपर दो पारियों में होगा.

3 अक्टूबर को फिजिक्स प्रथम और द्वितीय, होम साइंस (होम मैनेजमेंट) प्रथम और द्वितीय, जूलॉजी प्रथम और द्वितीय, फिलोसोफी प्रथम और द्वितीय का पेपर दो पारियों में होगा. इसी प्रकार 4 अक्टूबर को सोशियोलॉजी प्रथम और द्वितीय, बॉटनी प्रथम और द्वितीय का पेपर भी दो पारियों में होगा. 5 अक्टूबर को लॉ प्रथम और द्वितीय का पेपर भी दो पारी में होगा. 6 अक्टूबर को इंग्लिश प्रथम और द्वितीय, 8 अक्टूबर को इकोनॉमिक्स प्रथम और द्वितीय, 9 अक्टूबर को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रथम और द्वितीय एवं जियोलॉजी प्रथम और द्वितीय का पेपर प्रथम पारी में होगा.

यह भी पढ़ें. 26 सितंबर को दो पारियों में होगी REET, अभ्यर्थियों के लिए वैक्सीन की अनिवार्यता नहीं, रोडवेज में निशुल्क सफर कर सकेंगे

बता दें कि आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor Recruitment 2021) के 918 पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है. इस भर्ती में ईडब्ल्यूएस अभ्यार्थियों को आयु सीमा और शुल्क में रियायत का फायदा मिलेगा. परीक्षा में 14 हजार अभियार्थी ईडब्ल्यूएस के जुड़े हैं. डेढ़ लाख अभ्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. 918 पदों के लिए आयोग के समक्ष करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं. परीक्षा के कैलेंडर के मुताबिक 11 अक्टूबर को हेड मास्टर प्रवेशिका स्कूल ( संस्कृत शिक्षा ) 2021 का आयोजन 83 पदों के लिए होगा.

इसी प्रकार आरएएस 2021 (प्रारंभिक) की परीक्षा 27 और 28 अक्टूबर को होगी. आयोग को 988 पदों के लिए 6 लाख 48 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. आयोग पहली बार 2 दिन में आरएएस ( प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित करवाने जा रहा है. जबकि इससे पहले आयोग एक ही दिन में आरएएस परीक्षा करवाता आया है. आयोग कार्यालय में अगले सप्ताह फुल कमीशन की बैठक होगी. जिसमें परीक्षा आयोजन से संबंधित रणनीति पर चर्चा होगी. वहीं व्याख्याता (आयुर्वेद और इंडियन मेडिसिन विभाग) स्क्रीनिंग टेस्ट 2021 परीक्षा 11 और 13 नवंबर को होगी.

Last Updated : Sep 3, 2021, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.