ETV Bharat / city

सांख्यिकी अधिकारी समीक्षा परीक्षा 2021: 29 से 30 जून तक विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों की होगी काउंसलिंग

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 11:19 PM IST

सांख्यिकी अधिकारी समीक्षा परीक्षा 2021 (RPSC Statistical Officer exam 2021) के वैचारिक सूची में सम्मिलित 262 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 29 और 30 जून को आयोग कार्यालय में आयोजित होगी. आयोग के अनुसार इसके लिए अभ्यर्थियों को अलग से बुलावा पत्र नहीं भेजा जाएगा. आयोग ने अभ्यर्थियों से सम्पूर्ण मूल दस्तावेज व इनकी स्वप्रमाणित प्रतियां लाने को कहा है.

RPSC Statistical Officer exam 2021: Candidates counselling from 29th to 30th June
सांख्यिकी अधिकारी समीक्षा परीक्षा 2021: 29 से 30 जून तक विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों की होगी काउंसलिंग

अजमेर. सांख्यिकी अधिकारी समीक्षा परीक्षा 2021 के तहत वैचारिक सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 29 से 30 जून तक आयोग कार्यालय में आयोजित (Candidates counselling in RPSC Statistical Officer exam 2021) होगी. आयोग के अनुसार काउंसलिंग के लिए अलग से अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र जारी नहीं किया जाएगा. आयोग ने गत 1 जून को 262 अभ्यर्थियों की वैचारिक सूची जारी की गई.

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि 29 जून को रोल नंबर 100006 से 106095 तक के अभ्यर्थियों एवं 30 जून को रोल नंबर 106119 से 112103 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सुबह एवं शाम के सत्र में की जाएगी. इसके लिए विचार इस सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र (दो प्रतियों में) समस्त प्रविष्ठियां पूर्ण कर संबंधित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां (एक प्रति में) संलग्न कर मूल दस्तावेजों सहित निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोग कार्यालय में अनिवार्य रुप से उपस्थित होना होगा. इस दौरान राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की भी पालना करनी होगी.

पढ़ें: RPSC : गृह विभाग ग्रुप 1 की सहायक निदेशक संवीक्षा परीक्षा सम्पन्न, 11-12 जून को वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी पद के लिए होगी परीक्षा

काउंसलिंग के लिए बुलावा पत्र नहीं होगा जारी: सचिव अटल ने कहा कि काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को अलग से कोई बुलावा पत्र जारी नहीं किए जाएंगे. विस्तृत आवेदन पत्र, काउंसलिंग लेटर, निर्धारित प्रपत्र और आवश्यक दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं. काउंसलिंग में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से किसी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्ता देय नहीं होगा. उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से सांख्यिकी अधिकारी समीक्षा परीक्षा के तहत 1 जून को पात्रता की जांच के लिए 262 अभ्यर्थियों की वैचारिक सूची जारी की गई थी. अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों और नियमों के अनुसार की जाएगी. पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग की ओर से रद्द कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.