ETV Bharat / city

अजमेर : राशन डीलरों को मिल रहा है कम गेहूं, ठेकेदार के खिलाफ राशन डीलरों ने खोला मोर्चा

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 5:32 PM IST

अजमेर में सोमवार को राशन डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नए ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश जताया. इस दौरान पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. पदाधिकारियों ने कहा कि ठेकेदार महेश कुमार राशन विक्रेताओं को बिना तोले ही गेहूं दे रहा है, जिससे उचित मूल्य की दुकानों पर गेहूं कम पहुंच रहा है.

राजस्थान न्यूज, State Secretary Suresh Kumar Saini
राशन डीलरों ने ठेकेदार के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

अजमेर. राशन डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नए ठेकेदार के खिलाफ जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. राशन डीलर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि नया ठेकेदार महेश कुमार राशन विक्रेताओं को बिना तोले ही गेहूं दे रहा है, जिससे उचित मूल्य की दुकानों पर गेहूं कम पहुंच रहा है. शहर में करीब 223 दुकानें ऐसी हैं जिन पर गेहूं कम पहुंचा है इसकी शिकायत उन्होंने कई बार जिला कलेक्टर से लेकर उच्च अधिकारियों तक सभी को की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

राशन डीलरों ने ठेकेदार के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

इस संबंध में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भी ईमेल से शिकायत भेजी थी जिसका उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. जिला रसद कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए झूठा प्रचार किया जा रहा है कि अब डीलर्स और ठेकेदार के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है सभी डीलर ठेकेदार से संतुष्ट हैं जबकि यह सच नहीं है.

पढ़ें- आसाराम ने AIIMS में जांच और इलाज करवाने से किया मना

उन्होंने कहा कि ठेकेदार के साथ मिलकर जिला रसद विभाग के अधिकारियों की ओर से संगठन को बदनाम करने की साजिश कि जा रही है इसीलिए संगठन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.