ETV Bharat / city

RAS 2021: 27 और 28 अक्टूबर की तारीख हुई तय, संवीक्षा परीक्षा 2021 का आयोजन 11 से 13 नवंबर को होगा

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 4:48 PM IST

आरएएस 2021 का आयोजन 27 और 28 अक्टूबर 2021 को होगा. वहीं संवीक्षा परीक्षा 2021 का आयोजन भी 11 से 13 नवंबर को होगा.

आरएएस 2021, RAS 2021
27 और 28 अक्टूबर को होगी आरएएस 2021 की परीक्षा

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 की तिथि घोषित कर दी है.

पढ़ेंः आर्यभट्ट गणित चैलेंज 2021: शिक्षा मंत्रालय स्कूली बच्चों को कराएगा भारतीय पुरातन गणित विज्ञान से रूबरू

आयोग सचिव शुभम चौधरी के मुताबिक आरएएस 2021 का आयोजन 27 और 28 अक्टूबर 2021 को होगा. इसके अलावा लेक्चरर (आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2021 का आयोजन भी 11 से 13 नवंबर को होगा.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी ( प्रारंभिक ) परीक्षा 2021 का आयोजन 27 और 28 अक्टूबर को होगा. वही, लेक्चरर ( आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग ) शिक्षा परीक्षा 2021 का आयोजन 11 से 13 नवंबर को होगा.

आयोग सचिव शिवम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग शीघ्र ही परीक्षाओं से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा. बता दें कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी ( प्रारंभिक ) परीक्षा 2021 के लिए आवेदन जारी है.

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 का विज्ञापन 20 जुलाई को जारी हुआ था. इसके तहत 988 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है. भर्ती विज्ञापन के अनुसार कुल 988 पदों में से 363 पद राज्यसेवा के और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के हैं.

इनमें राज्य सेवा में राजस्थान पुलिस सेवा के 77 पद, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 76 पद, राजस्थान नियोजन सेवा के 7 पद, राजस्थान लेखा सेवा के 72 पद, राजस्थान सहकारी सेवा के लिए 33 पद, राजस्थान उद्योग सेवा के 4 पद, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक परिषद सेवा के 6 पद, ग्रामीण सेवा के 21 पद, राजस्थान श्रम कल्याण का एक पद, राजस्थान 12वीं का सेवा के 8 पद और राजस्थान कृषि विपणन अधिकारी के 37 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित होगी.

पढ़ें- डीएलएड परीक्षा के लिए अब 24 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

ईडब्ल्यूएस अभ्यार्थियों के लिए पहली बार आरएएस/ आरटीएस भर्ती 2021 में आरक्षण पहली बार लागू किया गया है. इसके तहत अभ्यार्थियों को आयु सीमा और शुल्क में रियायत मिलेगी. आयोग की ओर से जारी समस्त जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है. आरएएस प्री 2021 का पहला पेपर सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का होगा. 200 अंकों के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय मिलेगा.

Last Updated : Aug 19, 2021, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.