ETV Bharat / city

RAS 2021 : कुल 988 पदों पर होगी भर्ती, 27 अगस्त तक ऑनलाइन भरे जाएंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 6:56 AM IST

Updated : Jul 21, 2021, 11:03 AM IST

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जहां राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RPSC RAS 2021) और अधीनस्थ सेवाओं (Subordinate Services) के 988 पदों पर भर्ती निकली हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 28 जुलाई से भरे जाएंगे, जो 27 अगस्त रहेगी.

RPSC में RAS पद पर निकली भर्ती, Recruitment for the post of RAS in RPSC
RPSC में RAS पद पर निकली भर्ती

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 का विज्ञापन जारी कर दिया है. कुल 988 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आयोग ने आमंत्रित किए हैं.

जानकारी के मुताबिक विभाग से प्राप्त खोली रिक्त पदों को (पदों में कमी/ वृद्धि भी की जा सकती है) आयोग ने अपनी वेबसाइट पर सेवावार, वर्गवार वर्गीकरण सहित भर्ती की संपूर्ण जानकारी के साथ विज्ञापन जारी किया है.

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 में कुल पद 988 है. इनमें राज्य सेवा के कुल पद 363 है, जिसमें सामान्य वर्ग के 116, सामान्य महिला वर्ग के 42, अनुसूचित जाति के 49, अनुसूचित जाति महिला वर्ग के 15, अनुसूचित जनजाति के 34, अनुसूचित जनजाति के 11, पिछड़ा वर्ग में 40, पिछड़ा वर्ग महिला में 15, ईडब्ल्यूएस में 25, ईडब्ल्यूएस महिला वर्ग में 4 एवं एमबीसी वर्ग में 11 और एमबीसी महिला वर्ग में एक, निशक्तजन के लिए 10, अराजपत्रित कर्मचारी के लिए 22 एवं भूतपूर्व सैनिक के लिए 14 पद आरक्षित हैं.

इसी प्रकार अधीनस्थ सेवा के लिए कुल 625 पद हैं. इनमें सामान्य वर्ग के लिए 172, सामान्य महिला वर्ग के लिए 68, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 75 अनुसूचित जाति, महिला वर्ग के लिए 26, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 77, अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए 27, पिछड़ा वर्ग के लिए 72, पिछड़ा वर्ग में महिला वर्ग के लिए 28, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 41 और ईडब्ल्यूएस महिला वर्ग के लिए 12, एमबीसी वर्ग के लिए 22, एमबीसी महिला वर्ग के लिए 5, निशक्तजन के लिए 21, भूतपूर्व सैनिक वर्ग के लिए 72, उत्कृष्ट खिलाड़ी वर्ग के लिए पांच और विभागीय/ मंत्रालयिक के लिए 52 पद रिक्त हैं. भर्ती से संबंधित विज्ञापन में आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है.

पढ़ेंः ट्वीट पर रीट्वीट से गरमाई सियासत, डोटासरा बोले- पार्टी में कोई विवाद नहीं और माकन नाराज नहीं संतुष्ट हैं

28 जुलाई से भरे जाएंगे आवेदन: इन पदों पर भर्ती के लिए 28 जुलाई से 27 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. इसमें सामान्य कैटेगिरी के अभ्यर्थियों से 350, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के अभ्यर्थियों से 250, एससी और एसटी के अभ्यर्थियों से 150 रुपए आवेदन शुल्क लिया जाएगा.

विवादों में रहा साक्षात्कार : इस भर्ती प्रक्रिया में विवादों की बात करें तो 2 अप्रैल 2018 को भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने के साथ ही तकनीकी और नियम पालना संबंधी विभिन्न विवादों के कारण भर्ती अटकती रही. वहीं, कई बार कोर्ट में प्रकरण होने पर अभ्यर्थियों को भर्ती का इंतजार करना पड़ा. साक्षात्कार समाप्ति के 4 दिन पहले आयोग की सदस्य राजकुमारी गुर्जर के नाम पर आयोग के ही जूनियर अकाउंटेंट रिश्वत लेते पकड़े जाने से एक बार फिर आयोग की साख को गहरा धक्का लगा.

इसी तरह से 2 अगस्त 2020 को साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों की संख्या को लेकर भी विवाद गहराया था. मामला कोर्ट तक पहुंचा. इस मामले में न्यायालय ने आरपीएससी और राज्य सरकार को नोटिस जारी किए थे. इसको लेकर आयोग ने दिसंबर 2020 से शुरू होने वाले साक्षात्कार स्थगित करने पड़े थे और भर्ती प्रक्रिया लंबित हो रही थी. वहीं, साक्षात्कार के खत्म होने से 4 दिन पूर्व एसीबी की कार्रवाई के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य राजकुमारी गुर्जर आरएएस 2016 और 2018 सहित कई भर्तियों के साक्षात्कार बोर्ड में शामिल रहीं. जिसके बाद 13 जुलाई को RAS 2018 का रिजल्ट घोषित किया गया. जिसमें मुक्ता राव टॉपर बनी.

Last Updated : Jul 21, 2021, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.