ETV Bharat / city

आचार संहिता का मजाक: प्रत्याशी के साथ समर्थकों के तलवार लहराते फोटो-वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 1:08 PM IST

नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार के दौरान कुछ ऐसे दृश्य भी सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. ऐसा ही एक मामला जिले से सामने आया है, जिसमें प्रत्याशी के साथ उसके समर्थक नंगी तलवारें लहरा रहे हैं. जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

photo video of candidate waving sword, waving sword viral on social media
आचार संहिता का मजाक...

अजमेर. नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार के दौरान कुछ ऐसे दृश्य भी सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. ऐसा ही एक मामला जिले से सामने आया है, जिसमें प्रत्याशी के साथ उसके समर्थक नंगी तलवारें लहरा रहे हैं. जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह तस्वीर वार्ड 67 की बताई जा रही है. मामला देर रात का है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है और ना किसी ने शिकायत की है.

सोशल मीडिया पर वार्ड 67 की तस्वीरें देर रात की है. तस्वीर में नंगी तलवारे लहराते हुए साफ देखी जा सकती है, वो भी एक दो नहीं, सैकड़ों लोग तलवार लहराते नजर आ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो प्रचार के दौरान उत्साहित समर्थकों ने उम्मीदवार के स्वागत में तिलक लगाकर उसे तलवार भेंट की. लेकिन, बाद में समर्थक ही अपने साथ यह तलवारें ले गए.

पढ़ें: यातायात पुलिस ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, शहरवासियों को दिया संदेश

लोकतंत्र के महापर्व में इस तरह की तस्वीरें अचंभित ही नहीं करती, बल्कि कमजोर वर्ग को भी दहशत में डालती है. ऐसी हिमाकत से अचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई है. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि आसपास चुनावी माहौल के तहत पोस्टर भी लगे हुए हैं. सोशल मीडिया पर देर रात वायरल हुए वीडियो और तस्वीरों के बारे में बताया जा रहा है कि यह वार्ड 67 के माली मोहल्ला की है. एक पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में उतर वालों से यह प्रदर्शन किया गया है. हालांकि, इस मामले में किसी ने अभी शिकायत पुलिस और जिला निर्वाचन विभाग को नहीं की है. वहीं, प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों ने भी अभी तक मामले में कोई बयान जारी नही किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.