ETV Bharat / city

गैंगस्टर पपला गुर्जर: मुलाकात के बाद पिता का आरोप- Jail में दी जा रही यातनाएं, दूसरी जेल में शिफ्ट करवाने की मांग

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 11:57 PM IST

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद पपला गुर्जर से बुधवार को उसके पिता मनोहर लाल गुर्जर ने मुलाकात की. ऐसे में पपला के पिता ने जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पपला के पिता के मुताबिक, पपला को जेल में यातनाएं दी जा रही हैं.

Papla Gurjar Father Made Serious Allegations  राजस्थान न्यूज  राजस्थान पुलिस  पपला गुर्जर न्यूज  अजमेर न्यूज  ajmer news  papla gurjar news  Rajasthan News  गैंगस्टर पपला गुर्जर  अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल  Ajmer High Security Jail
पपला गुर्जर और उसके पिता

अजमेर. कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में जान का खतरा है. यह कहना है पपला के पिता मनोहर लाल गुर्जर का. मनोहर लाल ने बुधवार को पपला से जेल में मुलाकात की और जेल प्रबंधन पर यातनाएं देने का आरोप लगाया. पपला के पिता के मुताबिक, जेल मैनुअल के अनुसार न तो पपला का इलाज करवाया जा रहा है और न ही उनसे नियत समय के अनुसार मुलाकात करवाई गई.

जेल में मुलाकात के बाद पपला के पिता का गंभीर आरोप

मनोहर लाल गुर्जर ने पपला से मुलाकात के बाद बताया, पपला उन्हें देखते ही भावुक हो गया. पपला ने अपने पेट और घुटने में दर्द होना बताया है. लेकिन जेल प्रबंधन उसका इलाज नहीं करवा रहा है. इससे उसे खतरा है कि उसके घाव के कारण कहीं उसकी जान न चली जाए. पपला ने अपने पिता से दूसरी जेल में शिफ्ट करवाने की बात कही है.

केवल 5 मिनट करवाई मुलाकात

मनोहर लाल की माने तो जेल में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार 15 मिनट मिलवाने का समय निर्धारित है. लेकिन जेल प्रबंधन ने उन्हें केवल 5 मिनट मिलने का समय दिया, जिसमें वह पूरी बात भी नहीं कर सका. बातचीत में पपला ने यातनाएं देने की बात कही है. पपला ने अपने पिता से यहां तक कहा, चाहे तो उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट करवा दिया जाए, लेकिन उसे यहां से निकाला जाए. क्योंकि यहां पर उसे जान का खतरा है.

यह भी पढ़ें: अलवर: पपला गुर्जर फरारी मामले में पुलिस ने पेश की 534 पेज की चार्जशीट

पपला गुर्जर के वकील गोविंद रावत ने कहा, कोर्ट के समक्ष जेल बदलने की मांग की जाएगी. जेल प्रबंधन सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन की भी पालना नहीं करके पपला को यातनाएं दे रहा है. इस संबंध में भी कोर्ट को अवगत करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट सुनवाई : गैंगस्टर पपला की गर्ल फ्रैंड की अर्जी पर सुनवाई टली

वहीं इस संबंध में जब जेल अधीक्षक प्रीति चौधरी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, एक कैदी को जेल मैनुअल के अनुसार जो दिया जाना चाहिए, वह सब पपला को भी दिया जा रहा है. रोजाना जेल की चिकित्सकीय टीम पपला के स्वास्थ्य का परीक्षण करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.