ETV Bharat / city

अजमेर: JLN अस्पताल के कोरोना आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट, एक मरीज की मौत

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 4:52 PM IST

अजमेर में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के कोरोना आईसीयू वार्ड में रविवार अल सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां शॉर्ट सर्किट के कारण कुछ वेंटिलेटरों से धुआं उठने लगा. इस कारण पूरे चेंबर में धुआं भर गया जिससे एक मरीज की मौत हो गई है. घटना से अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा.

Ajmer News, JLN Hospital, Accident in Ajmer, मरीज की मौत, कोरोना आईसीयू वार्ड
अजमेर के जेएलएन अस्पताल में हादसा

अजमेर. राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के गृह जिले अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार अल सुबह भी कोरोना आईसीयू वार्ड में हाई वोल्टेज के कारण कुछ वेंटिलेटर्स में खराबी आ गई और धुआं उठने लगा. देखते ही देखते पूरा आईसीयू धुएं की चपेट में आ गया. घटना में एक मरीज की मौत हो गई है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने खुद इसकी पुष्टि की है.

अजमेर के जेएलएन अस्पताल में हादसा

पढ़ें: पाली में अनियंत्रित ट्रक ने मारी पिकअप को टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत

गौरतलब है कि अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पर कोरोना बीमारी के चलते बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन इस जिम्मेदारी को सतर्कता से निभाने की बजाय लापरवाही के साथ कार्य करकर रहा है. रविवार अलसुबह कोरोना आईसीयू वार्ड में हाई वोल्टेज बिजली के कारण हादसा हो गया. शॉर्ट सर्किट के कारण वेंटिलेटर खराब हो गया और चेंबर में धुआं भरने लगा. इस कारण दम घुटने से एक मरीज की जान भी चली गई.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद स्थिति बिगड़ गई थी, जिसे अस्पताल प्रशासन ने आनन फानन में दुरुस्त किया और मरीजों के वेंटिलेटर शुरू करवाए. अचानक हुए हादसे से मरीजों और परिजनों में दहशत फैल गई. दम घुटने से एक मरीज की जान भी चली गई.

पढ़ें: डूंगरपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

वहीं जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि आईसीयू में आग नहीं लगी थी. हाई वोल्टेज के कारण वेंटिलेटर से धुआं उठने लगा था. इसके बाद आईसीयू के 18 मरीजों को शिफ्ट किया गया. इनमें से एक मरीज की जान चली गई. उसकी स्थिति पहले से ही गंभीर चल रही थी. उन्होंने कहा कि इसमें अस्पताल प्रबंधन की किसी तरह की लापरवाही नहीं है.

Last Updated : Nov 8, 2020, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.