ETV Bharat / city

अजमेर : होटलों में नये साल का जश्न मनाना पड़ेगा भारी, पुलिस कर रही बड़ी प्लानिंग

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 7:46 PM IST

कोरोना महामारी का असर नये साल के आगमन की खुशी में होने वाले जश्न पर भी दिखाई देने लगा है. कोरोना महामारी को देखते हुए होटल, रेस्टोरेन्ट, रिसोर्ट, फार्म हाउस पर होने वाली पार्टियों पर रोक है. एहतियातन तौर पर पुलिस ने नये साल पर होने वाली पार्टियों पर कार्रवाई करने की योजना बनाई है.

new year 2020 celebration, ajmer news
अजमेर पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप...

अजमेर. कोरोना महामारी ने नये साल के जश्न में भी खलल डाल दिया है. न्यू ईयर का सेलिब्रेशन इस बार नहीं होगा. लोगों को नसीहत दी जा रही है कि वह घरों में रहकर नये साल की खुशियां मनाएं. नये साल के जश्न के लिए पुष्कर लोगों की पसंदीदा जगह रही है. पुष्कर क्षेत्र के भीतरी और ग्रामीण इलाकों में बने रिसोर्ट, होटल, फार्म हाउस में जमकर नए साल का जश्न मनाया जाता है, लेकिन इस बार ना तो कोई इवेंट होने हैं और ना ही पार्टियां.

कोरोना महामारी ने नये साल के जश्न में भी खलल डाल दिया है...

बावजूद इसके पुलिस ने निगरानी के लिए कार्य योजना तैयार की है. खासकर पुष्कर के होटल रिसोर्ट पर विशेष नजर रखी जा रही है. अजमेर पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप में संबंधित थानों के प्रभारियों को गत 31 दिसंबर को विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, 31 दिसंबर को कई लोग गुपचुप तरीके से पार्टियों का आयोजन करते हैं. इनमें नशे की सामग्री भी होती है. ऐसे में पुलिस मादक पदार्थों के तस्करों पर भी विशेष निगरानी रखेगी.

पढ़ें: जयपुर में 50 फीसदी तक गिरा अपराध का ग्राफ...कोरोना और बेहतर पुलिसिंग रहे कारण

एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान जिले में चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस को कामयाबी भी मिली है. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को ड्रंक एन्ड ड्राइव के मामलों की रोकथाम के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी. शराब के नशे में कोई वाहन चलाता पाया गया तो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.