ETV Bharat / city

Ajmer: मुस्लिम समाज का दोपहर में मौन जुलूस, 4 घंटे दरगाह क्षेत्र की दुकानें रहेगी बंद

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 9:56 AM IST

आज जुमा है. इसे लेकर अजमेर पुलिस अलर्ट है. आज दरगाह क्षेत्र में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक दुकानें बंद रहेगी. अजमेर दरगाह से कलेक्ट्रेट तक मुस्लिम समाज मौन जुलूस निकालेगा. इसके बाद नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान के विरोध (Nupur Sharma objectionable statement) में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा. इसको लेकर भारी पुलिस बस तैनात किया गया है.

Muslim community will take out silent procession in Ajmer
मुस्लिम समाज का दोपहर में मौन जुलूस

अजमेर. शहर में मुस्लिम समुदाय का मौन जुलूस (Muslim community silent procession in Ajmer) शुक्रवार दोपहर 1 बजे दरगाह के मुख्य गेट से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेगा. भाजपा नेता नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान (Nupur Sharma objectionable statement) के विरोध में मुस्लिम समाज यह जुलूस निकाल रहा है. जुलूस के दौरान 1 से 4 बजे के बीच दरगाह बाजार इलाके के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. जुलूस को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्य जिलों से भी जाप्ता और आरएसी की कंपनियां बुलाई गई है. वहीं, ड्रोन से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.

भाजपा नेता नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान के विरोध में अजमेर शहर में मुस्लिम समुदाय के लोग दोपहर को मौन जुलूस दरगाह के मुख्य द्वार से जिला मुख्यालय तक (Muslim community silent procession in Ajmer) निकालेंगे. पुलिस ने दुकानदारों और आमजन से सांप्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. दरगाह क्षेत्र के दुकानदारों ने पुलिस को सहयोग देने का आश्वासन दिया है. दरगाह क्षेत्र में 1 से 4 बजे तक दुकानें बंद रहेगी. एहतियात के तौर पर दरगाह और आसपास के इलाकों में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जुलूस के दौरान करीब 1500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. अजमेर जिले के अलावा अन्य जिलों से भी पुलिस जाप्ता और आरएसी की कंपनियां बुलाई गई है.

पढ़ें- अमेरिका ने भाजपा नेताओ द्वारा पैंगंबर पर की गई टिप्पणी की निंदा परंतु पार्टी की सराहना की

ड्रोन से रहेगी हर गतिविधि पर नजर- दरगाह इलाके की इमारतों की छतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही ड्रोन कैमरे से जुलूस में शामिल लोगों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. बताया जा रहा है कि जुलूस में जिले के अलावा अन्य जिलों से भी लोग शामिल होंगे.

काली पट्टी बांध करेंगे विरोध, नहीं होगी नारेबाजी- जुलूस दरगाह के मुख्य गेट से शुरू होकर आगरा गेट होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगा. जुलूस संयोजक एसएम अकबर ने बताया कि जुलूस में शामिल लोग काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे. वहीं, जुलूस में किसी तरह की नारेबाजी नहीं होगी. जुलूस दरगाह के मुख्य द्वार के बाहर से होता हुआ आगरा गेट से जिला मुख्यालय पहुंचेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.