ETV Bharat / city

किशोरी के साथ सगे भाई समेत तीन लोग दो साल से कर रहे थे दुष्कर्म...पीड़िता ने दिया बच्ची को जन्म

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:32 PM IST

नागौर के पादु कला थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की ने अजमेर के जेएलएन अस्पताल में प्रसव के दौरान एक सुरक्षित बच्ची को जन्म दिया है. पुलिस ने जब नाबालिग से पर्चा बयान लिए तो उसने बताया कि उसका सगा नाबालिग भाई, एक नाबालिग रिश्तेदार और एक अन्य पड़ोसी पिछले दो साल से सामूहिक दुष्कर्म कर रहे हैं.

minor rape in Nagaur, minor rape case in Nagaur
किशोरी से सगे भाई ने दुष्कर्म

अजमेर. नागौर जिले के पादु कला थाना इलाके में 14 वर्षीय एक किशोरी का अजमेर के जेएलएन अस्पताल में प्रसव मामले में पुलिस ने डीएनए जांच के लिए सैंपल ले लिए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता के परिजन चुप्पी साधे बैठे हैं.

किशोरी से सगे भाई ने किया दुष्कर्म...

पादु कला थाना अधिकारी नरोत्तम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 साल की नाबालिग को अजमेर के जनाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसने सुरक्षित एक बच्ची को जन्म दिया. अस्पताल प्रबंधन ने नाबालिग होने के कारण उन्हें सूचित किया. जब पुलिस वहां पहुंची और पर्चा बयान लिया तो उनके भी होश उड़ गए.

थानाधिकारी नरोत्तम सिंह ने बताया कि पीड़िता ने अपने पर्चा बयान में बताया कि उसका सगा नाबालिग भाई, एक नाबालिग रिश्तेदार और एक अन्य पड़ोसी पिछले 2 साल से उसे सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बना रहे हैं. इससे वह गर्भवती हो गई. इस संबंध में उसके परिजन को भी जानकारी थी.

थानाधिकारी ने कहा कि पीड़िता के अस्पताल से छुट्टी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही छुट्टी मिलेगी तो अदालत में 164 के बयान दर्ज करवाए जाएंगे. साथ ही मौका नक्शा बना कर आगामी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

पढ़ें- दोस्त के पिता से लड़की बनकर की चैटिंग, फिर 500 रुपए से शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल...ठग लिए 8 लाख रुपए

बता दें कि रविवार को किशोरी को परिजनों ने जनाना अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां सामान्य प्रसव से बच्ची को जन्म दे दिया. पुलिस परिजन से पूछताछ कर रही है, तो परिजन इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.

Last Updated : Dec 15, 2020, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.