ETV Bharat / city

अजमेर : होली के पर्व पर रखें इन बातों का ध्यान, केमिकल युक्त रंगों का न करें प्रयोग

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 10:10 PM IST

होली रंगों का त्योंहार है. ऐसे में होली का बाजार सज धजकर तैयार है. सुस्त ग्राहकी से निराश बैठे दुकानदारों के भी अब चेहरे खिल उठे हैं. इस बार बाजार में कई तरह की गुलाल, रंग और पिचकारियां बिकने के लिए आई हैं. चीनी उत्पाद भी जमकर धूम मचाए हुए हैं.

Ajmer's latest news,  Holi in Ajmer,  Ajmer Holi Bazaar
होली के पर्व पर रखें इन बातों का ध्यान

अजमेर. धुलंडी पर रंग खेलिए लेकिन खेलते समय इतना उत्साहित भी न हो जाएं कि आपका परिचित, रिश्तेदार या मित्र किसी परेशानी में पड़ जाए. इस संबंध में जब जेएलएन मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विभागाध्यक्ष डॉ राजकुमार कोठीवाला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि होली अच्छे गुलाल या रंग से खेलें जिसमें कैमिकल नहीं मिला हो.

होली के पर्व पर रखें इन बातों का ध्यान

कैमिकल मिले रंग और गुलाल आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं. ऐसे ही यदि आपकी आंख में रंग या गुलाल चले जाए तो उसे मसलने या रगड़ने की बजाय साफ पानी से धोएं. इसके बाद भी यदि ज्यादा परेशानी हो तो चिकित्सक की सलाह लें.

पढ़ें- राजस्थान में 1081 नए मामले आए सामने, 2 मौत...कुल आंकड़ा 3,30,676

उन्होंने साफ कहा कि जहां तक हो फूलों से बने कलर से ही होली खेलें या इस बार कोरोना के चलते तिलक होली खेलें. जिससे कि त्वचा में किसी भी तरह का इन्फेक्शन नहीं हो और कोरोना का संक्रमण नहीं फैले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.