ETV Bharat / city

ईद-उल-जुहा के मौके पर जायरिनों के लिए खोला गया जन्नती दरवाजा

author img

By

Published : Aug 12, 2019, 2:29 PM IST

अजमेर में सोमवार सुबह जन्नती दरवाजे को भी जायरीनों के लिए खोल दिया गया. जन्नती दरवाजे को साल में केवल चार बार ही खोला जाता है बकरा ईद, मीठी ईद, और गरीब नवाज के उर्स में जन्नती दरवाजा खुला रहता है.

jannati-darwaza-opened

अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह ईद-उल-जुहा के मौके पर सोमवार सुबह 4 बजे जन्नती दरवाजे को खोल दिया गया. जहां जन्नती दरवाजे में से गुजरने के लिए लोगों का हुजूम सा लग गया. जन्नती दरवाजा से होकर गुजरने लोगों की भीड़ से लग गई.

अजमेर में ईद-उल-जुहा

पढ़ें- खुदा की बारगाह में झुके हजारों सिर, मांगी अमन की दुआ

ऐसा कहा जाता है कि जन्नती दरवाजे में जो गुजरता है. उसे जन्नत नसीब होती है. वहीं ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम के अनुसार जन्नती दरवाजे में से गुजरने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. जहां ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हजारों की तादात में जायरीन नजर आए जो ईद-उल-जुहा के मौके पर गरीब नवाज की दरगाह में पहुंचे थे. देर रात से ही जन्नती दरवाजे में से गुजरने के लिए गेट पर खड़े नजर आए.

Intro:अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह ईद- उल -जुहा के मौके पर आज सुबह 4 बजे जन्नती दरवाजे को खोल दिया गया जहां जन्नती दरवाजे में से गुजरने के लिए लोगों का हुजूम सा लग गया जन्नती दरवाजा से होकर गुजरने  लोगों की भीड़ से लग गई



Body:
आज सुबह जन्नती दरवाजे को भी जायरीनों के लिए खोल दिया जायगा ! जन्नती दरवाजे को साल में केवल चार बार ही खोला जाता है बकरा ईद , मीठी ईद , व इनके पिरेमुर्शिद के उर्स पर गरीब नवाज के उर्स में जन्नती दरवाजा पुरे उर्स में खुला रहता है ! 


ऐसा कहा जाता है जो इस जन्नती दरवाजे में जो गुजरता है उसे जन्नत नसीब होती हैं ! वही ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम के अनुसार जन्नती दरवाजे में से गुजरने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी


ऐसा कहा जाता है जो भी व्यक्ति इस जन्नती दरवाजे से गुजरता है उसे जन्नत नसीब होती है





Conclusion:जहाँ ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हजारों की तादात में जायरीन नजर आए जो ईद-उल-जुहा के मौके पर गरीब नवाज की बारगाह में पहुंचे थे

जहाँ वह देर रात से ही जन्नती दरवाजे में से गुजरने के लिए जन्नती गेट पर खड़े नजर आए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.